राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने शहीद ऊधम सिंह पंजाब यूनिवर्सिटी कंस्टीच्यूट गुरूहरसहाय में शहीद ऊधम सिंह की प्रतिभा से पर्दा हटाने की रस्म अदा की

राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने एफ-एफ रोड़ से मिड्डा में बनने वाली सडक़ के नवीनीकरण का रखा नींव पत्थर
गुरूहरसहाय/फिरोजपुर, 31 जुलाई 2021
कैबिनेट मंत्री खेल व युवक सेवाए व प्रवासी भारतीय मामले मंत्री पंजाब राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी द्वारा गांव मोहन के हिठाड़ गुरूहरसहाय में स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी कंस्टीच्यूट में शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा से पर्दा उठाने की रस्म अदा की गई। इस दौरान उन्होंने डेरा बाबा राम थम्मन के सेवक बाबा हरमेस दास जी ने अरदास की।
राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने प्रैस व हल्का निवासियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऊधम सिंह जैसे शहीदो की कुर्बानियो की बदौलत ही आज हम आजाद फिजा का आन्नद उठा रहे है। उन्होंने कहा कि उनके दिल की इच्छा थी कि गुरूहरसहाय में एक कॉलेज स्थापित किया जाए और इस इच्छा को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह ने पूरा किया व गांव वालो द्वारा इस कॉलेज को बनाने के लिए भूमि दी। उन्होंने कहा कि अब उनकी सरकार के अवसर पर ही इस कॉलेज में शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा लगाने का सुअवसर प्रदान हुआ है। इस प्रतिमा के कॉलेज में आने से आगामी पीढिय़ो को शहीद ऊधम सिंह की कुर्बानी के बारे में पता चलेगा। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस के मौके पर मुझे उनकी प्रतिमा से पर्दा उठाने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि माइकल ओडवायर द्वारा वर्ष 1919 को बैसाखी वाले दिन निहत्थे व बेकसूर पंजाबियो को जान से मारने की कार्रवाई का बदला लेने की चिंगारी शहीद ऊधम सिंह ने अपने मन में 20 वर्षो तक बुझने नही दी और जलियांवाला बाग के नरसंहार का बदला ऊधम ङ्क्षसह ने 13 मार्च 1940 को माइकल ओडवायर को गोली मार कर लिया और 31 जुलाई 1940 को ऊधम सिंह को लंडन की जेल में फांसी दी गई।
राणा सोढ़ी ने कहा कि हमारी नौजवान पीढ़ी शहीदो की कुर्बानी को अजाई ना जाने दे और एक अच्छे नागरिक बनकर समाज की नींव को मजबूत करके शहीदो के सपनो को साकार करे। उन्होंने कहा कि गुरूहरसहाय निवासियो की बदौलत ही वह विधायक व मंत्री बने और उनकी हरसंभव कोशिश रही है कि हल्के के विकास में कोई कमी ना आने दू। उन्होंने कहा कि विकासशील सोच को आगे रखते हुए उनके द्वारा सडक़ो, पार्को, चौंको का सौंदर्यीकरण के साथ-साथ एलईडी लाईटे लगाई जा रही है। इस मौके पर इकबाल सिंह पाला, बंटी कंबोज महासभा फिरोजपुर के जिला प्रधान ने शहीद ऊधम ङ्क्षसह के जीवन व शहादत के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इसके बाद कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी द्वारा एफएफ रोड़ से मिढ्डा में बनने वाली सडक़ के नवीनीकरण का नींव पत्थर रखा। इस दौरान राणा सोढ़ी ने बताया कि यह सडक़ कुल134 लाख की लागत से बनेगी और 2450 मीटर लंबे व 18 फीट चौड़ी होगी। उन्होंने कहा कि हल्का निवासियो को इस सडक़ के बनने से लोगो को काफी फायदा होगा और साफ-सुथरी बढिय़ा सडक़ बनने से दुर्घटनाओ से खतरा टल जाएगा।
थारा सिंह वाला मौड़ के बाशिंदो द्वारा दुकानो के दोनो तरफ लॉकटाइल लगवाने की मांग पर पीडब्ल्यूडी के ठैकेदार गौतम कचूला ने बताया कि इस लॉकटाइल पर लगभग 20 लाख रूपए खर्च आएगा। राणा सोढ़ी ने कहा कि लाकटाइल लगवा दी जाए और वह पैमेंट करवा देंगे।
इस अवसर पर नसील सिंह पीए, अमृतपाल सिंह ओएसडी, विक्की, रवि चावला चैयरमेन मार्किट कमेटी ममदोट, वेद प्रकाश चैयरमेन मार्किट कमेटी, रवि शर्मा प्रधान आढ़तियो एसोसिएशन गुरूहरसहाय, हंसराज, बंटी, कश्मीर लाल सहित अन्य बड़ी संख्या में हल्का निवासी व कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

 

Spread the love