बचत भवन में रक्तदान शिविर 12 को

हमीरपुर 02 अगस्त 2021 जिला रैडक्रॉस सोसाइटी 12 अगस्त को उपायुक्त कार्यालय परिसर के बचत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रही है। सोसाइटी के उपाध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा ने बताया कि सुबह 10 से दोपहर बाद 3 बजे तक आयोजित किए जाने वाले इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न संस्थाओं के वालंटियर्स और आम लोग रक्तदान करेंगे।अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने आम लोगों विशेषकर युवाओं से इस शिविर में रक्तदान करने की अपील की है।

Spread the love