हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को हरियाली तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि सावन माह में पडऩे वाले इस त्योहार को खाने-पीने व खुशियों का प्रतीक माना जाता है

Manohar Lal directed the officers to purchase additional available oxygen tankers and set up oxygen concentrators system as per the requirement

चंडीगढ़, 10 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को हरियाली तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि सावन माह में पडऩे वाले इस त्योहार को खाने-पीने व खुशियों का प्रतीक माना जाता है।
हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि तीज का पर्व आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का उत्सव है।  हरियाली के प्रतीक इस पर्व पर महिलाएं झूले झूलकर और गीत गाकर खुशियां मनाती हैं। उन्होंने कहा कि सावन माह को पवित्र माह माना गया है और इस माह से हमारे त्योहारों की शुरूआत होती है तथा यह सिलसिला होली तक चलता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि कोविड-19 के चलते समय-समय पर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देर्शों की पालना करते हुए पिछले एक वर्ष से हम सभी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक व त्यौहारों जैसे अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रहे हैं।

Spread the love