फिरोजपुर विधायक श्री. परमिंदर सिंह पिंकी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन लिखा

फिरोजपुर, 14 अगस्त 2021 विधायक सरदार परमिंदर सिंह पिंकी ने 75 वें आजादी दिवस के उपलक्ष्य में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर यह मांग की है कि शहीदों की ऐतिहासिक धरती फ़िरोज़पुर को स्मार्ट सिटी में लिया जाए और 15 अगस्त वाले दिन इस शहर को स्मार्ट सिटी घोषित करते हुए शहीदे आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु ,सुखदेव सिंह, बीके दत्त और पंजाब माता को श्रद्धांजलि भेंट की जाए ।उन्होंने कहा कि फ़िरोज़पुर भारत पाक बॉर्डर पर बसा हुआ सीमावर्ती शहर है और यहां रहते लोग हर समय भारतीय सेना के साथ सिपाही बनकर सरहद पर डटे रहते हैं। हर साल सतलुज दरिया नजदीक होने का कारण यहां रहते लोगों को बाढ़ आने का डर बना रहता है औऋ अगर 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री फ़िरोज़पुर सिटी को स्मार्ट सिटी का दर्जा देते हैं  तो उनकी ओर से शहीदों को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विधायक पिंकी ने मांग की फ़िरोज़पुर आर्मी कैंटोनमेंट एरिया है और यहां रहते बच्चों के लिए एक सैनिक स्कूल की बहुत ज्यादा जरूरत है, जहां  बच्चों को एक सैनिक बनकर देश की रक्षा करने की शिक्षा मिलने के साथ-साथ उनमें देशभक्ति का जज्बा भी पैदा होगा और सैनिक स्कूल की स्थापना करते हुए उसमें फ़िरोज़पुर के बच्चों को दाखिले में 5% की विशेष रिजर्वेशन दी जाए ।उन्होंने फ़िरोज़पुर शहर में जहां शहीदे आजम सरदार भगत सिंह और उनके दूसरे क्रांतिकारी साथी रहा करते थे उन जगहों को तथा हुसैनीवाला शहीदों के स्मारकों आदि को नेशनल मॉन्यूमेंट घोषित करने की मांग की और कहा कि हुसैनीवाला भारत-पाक बॉर्डर को भी व्यापार के लिए खोला जाए ।

 

 

 

 

Spread the love