पंजाब सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं निभाने वाले व्यक्तियों को पंजाब सरकार प्रमाण पत्र-2021 से किया जाएगा सम्मानित

news makahni
news makhani
चंडीगढ़, 14 अगस्त:
पंजाब सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बढिय़ा काम करने वाले और कोविड-19 महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने वाली शख्सियतों को पंजाब सरकार प्रमाण पत्र-2021 देने के लिए चुना गया है।
पंजाब सरकार के प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिन शख्सियतों को पंजाब सरकार द्वारा प्रमाण पत्र के लिए चुना गया है, उनमें श्री मनदीप सिंह पुत्र श्री हरनेक सिंह, गाँव खेमा खेड़ा, जि़ला श्री मुक्तसर साहिब को कैटागरी ‘बहादुरी’ में जबकि श्री हरप्रीत सिंह संधू, लेखक और फोटोग्राफर, गुरदेव नगर, लुधियाना, श्री अशोक कुमार मित्तल, फाऊंडर चांसलर, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, डॉ. जसलीन केवलानी, एसिस्टेंट प्रोफ़ैसर (समाज शास्त्र), मॉडल टाऊन, पटियाला, श्री हरप्रीत सिंह दर्दी, पत्रकार, चढ़दी कला टाइम टी.वी, पटियाला, मिस सायशा खन्ना बेटी श्री अरविन्द खन्ना, घुम्मन नगर, पटियाला की ‘पेशा माहिर’ केटेगरी में चयन की गई है।
इसी तरह साहित्य (कवि कथाकार) कैटेगरी में श्री राहुल कुमार पुत्र श्री विजय कुमार शर्मा (कवि कथाकार), श्री मल्कीयत सिंह औजला पुत्र श्री शीतल सिंह, चण्डीगढ़, श्रीमती सुनीता सबरवाल, सेवक कॉलोनी, पटियाला को चुना गया है।
प्रवक्ता के अनुसार समाज सेवा केटेगरी में डॉ. वनीत सहगल, न्यूरो एंड चाइल्ड केयर सैंटर, अमृतसर, श्री प्रेमजीत सिंह पुत्र श्री जगतार सिंह, पता रुदा पट्टी, धौला, जि़ला बरनाला, श्री सुखदीप सिंह, प्रधान, मोहाली वैलफेयर क्लब, मोहाली, डॉ. ममता शर्मा, यूनिवर्सिटी कैंपस, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, श्री बरिन्दर सिंह पुत्र श्री बलवंत सिंह, गाँव मस्तीपाल, जि़ला होशियारपुर, श्री हरी ओम जिन्दल, एडवोकेट, लुधियाना, श्री महेश इंद्र बांसल (आम आदमी वैलफेयर ट्रस्ट, पटियाला) को चुना गया है।
कोविड-19 के महामारी दौरान सराहनीय कार्य करने के लिए समर्पण वैलफेयर सोसायटी बठिंडा की ओर से श्री दरवजीत सिंह, श्री मनप्रीत सिंह, सुपरीटेंडैंट पंजाब सिविल सचिवालय, श्री जसमिन्दर पाल सिंह, सीनियर कंसलटेंट, श्री बलविन्दर सिंह, पी.पी.एस, श्री गगनदीप सिंह, पुत्र श्री बलदेव सिंह, सीनियर सिपाही, श्री तरसेम कपूर पुत्र स्व. श्री राम किशोर कपूर, डॉ. गिरिश डोगरा सीनियर मेडिकल अफ़सर, इंचार्ज कोविड टेस्टिंग, एस.ए.एस. नगर और डॉ. सीमा गर्ग, जि़ला टीकाकरण अफ़सर, होशियारपुर को चुना गया है।
भारतीय फ़ौज की वेस्टर्न कमांड द्वारा प्रदान की गई सहायता को मान्यता देते हुए पंजाब सरकार ने कोविड-19 महामारी के विरुद्ध लड़ाई में उनकी तरफ से दिए गए कीमती योगदान को सम्मान देने का फ़ैसला किया है।
इसी तरह श्री रशपाल मल्होत्रा जोकि सैंटर फॉर रिसर्च इन रुरल् एंड इंडस्ट्रियल डिवैल्पमैंट (सी.आर.आर.आई.डी.) के संस्थापक और प्रसिद्ध विद्वान हैं और चण्डीगढ़ के श्री गुरचरन सिंह चन्नी, जिनको जी.एस. चन्नी के तौर पर भी जाना जाता है, जोकि एक डाक्यूमैंट्री निर्माता, टीवी फि़ल्म निर्माता, अदाकार, प्रसिद्ध थियेटर शख्सियत, नाटककार और कार्यकर्ता हैं, को भी अपने सम्बन्धित क्षेत्रों में दिए गए कीमती योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
सरकारी प्रवक्ता ने आगे बताया कि इन शख्सियतों को पंजाब सरकार प्रमाण पत्र-2021 से सम्मानित करने के लिए गोल्ड मैडल, शॉल और मुख्य सचिव, पंजाब जी द्वारा हस्ताक्षर किया गया प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
यह सम्मान देने के लिए पुरस्कार विजेताओं को तारीख़/स्थान/समय के बारे में बाद में सूचित कर दिया जाएगा।
Spread the love