पंजाबी सभ्याचार के लिए फैडरेशन का गठन।

चंडीगढ़, 16 अगस्तः
आज यहां चंडीगढ़ में लोक कलाओं से जुड़ी पंजाब और चंडीगढ़ की संस्थाओं की सभा हुई। जिसमें सभी संस्थाओं ने आपसी तालमेल से सांस्कृतिक और पंजाबी विरासत की संभाल और प्रसार के लिए फैडरेशन का गठन किया। जिसका नाम फौकलोर फरैटरनीटी फेडरेशन रखा गया। इसके कामकाज के लिए कमेटीका गठन सर्वसम्मति से किया गया।
कोआरडीनेटर हरिन्दर पाल सिंह ने बताया कि आज जो कार्यकारिणी कमेटीइस प्रकार बनी।
सालसी कमेटी – प्रीतम सिंह रुपाल, बलकार सिंह सिद्धू, डाः नरिन्दर सिंह निंदी, नरिन्दर पाल सिंह नीना, हरजीत सिंह मसूता,
कार्यकारी कमेटी – दविन्दर सिंह जुगनी -प्रधान, आतमजीत सिंह -सीनियर मित प्रधान, डा.जसवीर कौर और अमोलक सिंह – मित प्रधान, स्वर्न सिंह -जनरल सचिव, अजीत सिंह -सचिव, हरदीप सिंह -संयुक्त सचिव, मनिन्दर पाल सिंह -ख़ज़ांची, कार्यकारी मैंबर – करमजीत कौर, प्रवेश कुमार, सरबंसप्रीत, गगनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह,
अरविन्दरजीत कौर, सुखबीर पाल कौर, मनप्रीत कौर, बलबीर चन्द
सलाहकार – प्रितपाल सिंह पीटर, मलकियत कौर डोली, तरसेम चंद, कमल शर्मा, रुपिन्दर पाल चुने गए। सभी की तरफ से सभ्याचार के लिए बिना किसी मतभेद और लालच के काम करने के लिए प्रण लिया गया।
अंत में सारी कमेटी की तरफ से वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधे लगाये गए।

Spread the love