स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण कर शहीद सम्मान तिरंगा मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

news makahni
news makhani

चण्डीगढ़,17 अगस्त-हरियाणा बाल कल्याण परिषद पंचकूला के तत्वावधान में आज बालकुंज छछरौली, यमुनानगर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण कर शहीद सम्मान तिरंगा मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और बच्चों में देशभक्ति संदेश दिया गया कि आज अगर हम खुले में सांस ले पा रहे हैं तो यह सब देश के शहीदों, वीर क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत है।
समारोह में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने आज ध्वजारोहण किया ।

Spread the love