पंचायत आम चुनाव -2021
जयपुर, 19 अगस्त । जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलटर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2021 के कार्य को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यालयाध्यक्षों को आदेशित किया गया है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि पंचायत चुनाव से सम्बन्धित ड्यूटी आदेश की प्राप्ति के लिए जिम्मेदार कर्मचारी कार्यालय 20 अगस्त से 22 अगस्त तक तीन दिवस के अवकाश के दौरान एवं अन्य सभी राजकीय अवकाश के दौरान भी कार्यालय समय से पूर्व एवं पश्चात् भी सम्बन्धित कार्यालयों में उपस्थित रहें। आदेश की अवहेलना करने पर कार्यालयाध्यक्ष एवं सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी के विरूद्घ कार्यवाही की जाएगी