इस शुभ अवसर पर बेटियों के वास्तविक सशक्तिकरण पर ध्यान दें – वरिंदर शर्मा
लुधियाना, अगस्त 21 2021 डिप्टी कमिश्नर श्री वरिंदर शर्मा ने समाज से राखी के इस पावन पर्व पर बेटियों को जीवन में आगे बढ़ने और उनका वास्तविक सशक्तिकरण करने का संकल्प लेने का आह्वान किया है। वह आज यहां अपने आवास पर प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक और अभिनेता दीप जगदीप की लघु फिल्म “बोझ” का पोस्टर जारी कर रहे थे। इस अवसर पर डॉ. बिश्व मोहन, हृदय रोग विशेषज्ञ, श्री प्रभदीप सिंह नथोवाल, जिला जनसंपर्क अधिकारी, मोगा आदि भी उपस्थित थे।
श्री शर्मा ने इस अवसर पर पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि लड़कियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना आज समय की मांग है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए प्रशासन ने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं लेकिन लोगों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं हो पाता। उन्होंने अन्य वर्गों से भी इस दिशा में काम करने की अपील की।
अभिनेता दीप जगदीप ने बताया कि फिल्म राखी उत्सव के मौके पर रिलीज हो रही है। निर्माता सुखजीत कंबो, निम्रता कंबोज, प्रीत, जस ग्रेंज, बलविंदर कौर, मनसीरत कौर बानी, रेणु मेहरा, गुरप्रीत सिंह, दीपन बावेजा, पलविंदर सिंह, विशाल, राज वर्मा, कृष शर्मा और अन्य ने फिल्म के निर्माण में योगदान दिया है।