सोनिया और राहुल गांधी द्वारा सिद्धू को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए वरना ये समझ लिया जाएगा कि वे भारत विरोधी एजेंडा चला रहे
कहा कि पीसीसी कार्यालय 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के शहीदों का अपमान कर रहा
चंडीगढ़/23अगस्त 2021 शिरोमणी अकाली दल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से कहा है कि वे जनता को बताएं कि क्या वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के कार्यालय के भारत विरोधी प्रचार से सहमत हैं। उनकी तथा उनकी टीम के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की।
यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि ‘‘ यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, तब पीपीसीसी कार्यालय से राष्ट्र विरोधी बयान जारी किए जा रहे हैं ‘‘। उन्होने कहा कि यह बेहद चैंकाने वाली बात है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यालय कह रहा है कि कशमीर कशमीरियों का देश है, भारत ने इसके एक भाग पर बलपूर्वक कब्जा किया हुआ है तथा कशमीरी भारत का हिस्सा नही थे।
सरदार मजीठिया ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि पीपीसीसी कार्यालय से पाक सेना प्रमुख जावेद बाजवा के साथ पीपीसीसी अध्यक्ष के घनिष्ठ संबंध के कारण ही ऐसे बयान जारी किए जा रहे हैं। ‘‘ ऐसा लगता है कि पीपीसीसी कार्यालय भारत विशेष रूप से कश्मीर के संबंध में जनरल बाजवा के एजेंडे को लागू कर रहा है’’। उन्होने कहा कि पीपीसीसी कार्यालय ने कहा था कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का उल्लंघन किया है और कश्मीर का विभाजन किया है, जिससे भारत के अस्तित्व और सीमा पर सवाल उठ रहे हैं।
अकाली नेता ने कहा कि भारत इस बात पर कायम है कि पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाला कश्मीर का इलाका भारत से संबंधित है, लेकिन पीपीसीसी कार्यालय कुछ ओर ही दावा कर रहा है। उन्होने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह कार्रवाई भारत के स्वतंत्रता दिवस कही गई और भारतीय सैनिकों, खासतौर पर पंजाबियों द्वारा किए गए बलिदानों पर सीधा हमला था।
सरदार मजीठिया ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यालय भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ मिलकर काम करने लगा है, ऐसा प्रतीत हो रहा है। उन्होने कहा कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा अफगानिस्तान में तालिबान की कार्रवाई को जायज ठहराने के तुरंत बाद अगले ही दिन पीपीसीसी कार्यालय ने तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने को जायज ठहराया था।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से यह पूछते हुए कि कोरी सहानुभूति से काम नही होगा, सरदार मजीठिया ने कहा कि अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह पीपीसीसी अध्यक्ष के कार्यालय के बयान से सहमत नही हैं, तो उन्हे पीपीसीसी अध्यक्ष और उनकी टीम के खिलाफ मामले दर्ज करने का आदेश देना चाहिए। उन्होने कहा कि अगर सोनिया गांधी और राहुल गांधी का भी सिद्धू और उनकी टीम से मतभेद है तो उन्हे बिना किसी देरी के तुरंत उनके पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए।
सरदार मजीठिया ने कहा कि यह भी बेहद