लाठीचार्ज: भाजपा और कांग्रेस में हिटलर की आत्मा ने किया प्रवेश: कुलतार सिंह संधवां

KULTAR SINGH SANDHAWA
ਸੱਤਾਧਾਰੀ ਚਿਹਰੇ ਬਦਲਣ ਦੇ ਬਾਵਜੂਦ ਥੰਮ ਨਹੀਂ ਰਿਹਾ ਕਿਸਾਨਾਂ -ਮਜ਼ਦੂਰਾਂ ਦੀਆਂ ਖ਼ੁਦਕੁਸ਼ੀਆਂ ਦਾ ਮਾੜਾ ਸਿਲਸਿਲਾ  : ਕੁਲਤਾਰ ਸਿੰਘ ਸੰਧਵਾਂ

‘आप’ द्वारा 25 सितम्बर के ‘भारत बंद’ को हर स्तर की हिमायत करने का ऐलान
चंडीगढ़, 29 अगसत 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने कृषि विरोधी काले कानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किसानों पर हरियाणा और पंजाब में हो रहे अंधा-धुंध लाठीचार्ज की सख़्त निंदा करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस के सत्ताधारियों में तानाशाह हिटलर की आत्मा प्रवेश कर गई है। इस लिए यह सरकारें दमनकारी नीति के अंतर्गत अंनदाता की आवाज़ बंद करना चाहती है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने काले कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार के अड़ियल रवैये के खिलाफ 25 सितम्बर को ‘भारत बंद’ के आह्वान का समर्थन करते हुए, पार्टीबाज़ी से ऊपर उठ कर हर स्तर पर सहयोग और समर्थन का ऐलान किया है।
रविवार को पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा पार्टी के किसान विंग के अध्यक्ष और विधायक कुलतार सिंह संधवां ने हरियाणा में किसानों पर हुए बेरहम अत्याचार के लिए प्रधानमंत्री नरिन्दर मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सीधा ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की ऐसी दमनकारी नीति का भाजपा को पूरे देश में कीमत चुकानी पड़ेगी।
संधवां ने कहा कि अंनदाता समेत देश के किसी भी नागरिक की अपने हक और हितों के लिए उठती आवाज़ को लाठी के ज़ोर से दबाया नहीं जा सकता है, क्योंकि अपने हकों के लिए संवैधानिक दायरे में रह कर रोष प्रदर्शन और आवाज़ बुलंद करने का अधिकार भारतीय संविधान देता है, जिस की कसम खा कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अपने पद पर बैठे हैं। इस लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हरियाणा समेत मुख्यमंत्री पंजाब की ओर से प्रदर्शनकारियों पर दिखाई जा रही लाठी की ताकत सीधे-सीधे संविधान की उल्लंघन है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक तरफ़ कांग्रेसी खट्टर सरकार के किसानों पर लाठीचार्ज को निंदा कर रहे हैं, दूसरी ओर पंजाब में ख़ुद लाठीचार्ज कर रहे हैं।
संधवां ने अमृतसर में हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह और समूची कांग्रेस को पूछा की लोगों की आवाज़ को डंडों के ज़ोर से कुचलने के लिए भाजपा और कांग्रेस में क्या फर्क रह गया है?
संधवां ने सत्ताधारी कांग्रेसियों को घेरते कहा कि पंजाब में कोई दिन खाली नहीं गुज़रता जब पंजाब सरकार ने बेरुज़गारों, डाक्टरों, नर्सों, अध्यापकों, मुलाजिमों मज़दूरों और किसानों समेत अन्य प्रदर्शनकारियों के साथ खींचतैन, बदसलूकी और लाठीचार्ज न की हो।
संधवां ने कहा कि ऐसी दमनकारी नीतियों का बदला लोग वोट के अधिकार के साथ लेंगे और तानाशाह हुए भाजपा और कांग्रेस वालों का तख़्ता पलटेंगे।
इसके साथ ही संधवां ने आंदोलनकारी किसानों की ओर से 25 सितम्बर के ‘भारत बंद’ के आह्वान की पुरज़ोर हिमायत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अपने झंडे और राजनैतिक एजंडे को एक तरफ रख कर किसानों के इस ‘भारत बंद’ को हर स्तर पर पूरा सहयोग और समर्थन करेगी।

 

Spread the love