चंडीगढ़, 30 अगस्त 2021
पंजाब सरकार के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा डायरैक्टर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, पंजाब श्री कमल किशोर यादव, आई.ए.एस. (2003) को कमिश्नर-कम-डायरैक्टर सूचना एवं लोक संपेर्क के तौर पर री-डैजि़गनेट किया गया है।