एमसीएम ने उद्यमी दिवस मनाया

चण्डीगढ़ 02 सितम्बर 2021 
मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) ने दो अलग-अलग कार्यक्रमों के साथ विश्व उद्यमी दिवस मनाया- जिसमें केस स्टडी प्रतियोगिता और ‘स्टार्ट-अप कैसे शुरू करें’ पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान हुआ। केस स्टडी प्रतियोगिता का आयोजन ‘स्टार्ट-अप संस्थापकों की सफलता या असफलता की कहानी’ विषय पर किया । प्रतियोगिता में कुल 54 विद्यार्थियों ने भाग लिया। केस स्टडी में छात्रों द्वारा समस्या की पहचान, प्रदान किए गए समाधान और स्टार्ट-अप संस्थापकों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गई। इस गतिविधि के माध्यम से छात्र विभिन्न स्टार्ट-अप संस्थापकों की सफलता/असफलता से सार्थक सीख लेने में सक्षम रहे । शीर्ष तीन प्रविष्टियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। ‘हाउ टू स्टार्ट ए स्टार्ट-अप’ पर विशेषज्ञ व्याख्यान के लिए प्रमुख वक्ता टाइनोर ऑर्थोटिक्स प्रा० लिमिटेड से ग्लोबल सेल्स मेनेजर, श्री अभयनूर सिंह थे ।इस ऑनलाइन कार्यक्रम में कुल 80 छात्रों सहित संकाय सदस्यों ने भाग लिया। यह सत्र प्रतिभागियों को स्टार्ट-अप से जुड़ी विभिन्न चुनौतियों से परिचित कराने का एक प्रयास था। श्री सिंह ने एक स्टार्ट-अप में जाने से पहले एक पूर्वनिर्धारित दृष्टि और लक्ष्य निर्धारित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रमुख वक्ता ने भी सफल होने के लिए बाजार को विवेकपूर्ण तरीके से विभाजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अलावा, छात्रों ने इंटीरियर डिजाइनिंग, मार्केटिंग, संगीत आदि जैसे क्षेत्रों में उद्यम करने से संबंधित प्रश्न उठाए, जिन्हें प्रमुख वक्ता द्वारा सर्वोत्तम संभव तरीके से संबोधित किया गया।
प्रिंसिपल डॉ. निशा भार्गव ने छात्रों के बीच उद्यमिता और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए निर्देशित आईआईसी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उद्यमिता विकास सर्वोपरि है क्योंकि उद्यमिता देश के आर्थिक विकास को गति प्रदान करती है।
Spread the love