सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने प्रदर्शनकारियों के फोटो सबूत पेश किए जो किसानों के वेश में कांग्रेस तथा आप के आदमी हैं
कहा कि एक दिन का विधानसभा सैशन करके लोगों को मुददों से दूर करने का प्रयास कर कांग्रेस चर्चा से भाग रही
चंडीगढ़ 02सितबंर 2021 शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि पार्टी की गल पंजाब की मुहिम में विशाल अकाली समारोहों को रोकने का प्रयास कर तथा पंजाब की शांति भंग करने के प्रयास में कांग्रेस तथा केंद्र की आपस में गहरी साजिश है, ताकि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सके।
यहां एक प्रेस कांफ्र्रेंस को संबोधित करते हुए सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि विघटनकारी षडयंत्र के दो उददेश्य हैं- पंजाब में विधानसभा चुनाव स्थगित करने के साथ साथ शांतिपूर्ण चल रहे किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होने कहा कि वरिष्ठ किसान नेता ने भी इस साजिश के प्रति सावधान होकर ही स्पष्ट निर्देश दिए थे कि केवल भाजपा नेताओं का रास्ता रोका जाए और पंजाब में किसी अन्य राजनीतिक दल के किसी अन्य कार्यक्रम में बाधा नही पड़नी चाहिए। ‘ संयुक्त किसान मोर्चा ने साफ कर दिया है कि भाजपा को छोड़कर किसी अन्य दल के खिलाफ प्रदर्शन सिर्फ केंद्र सरकार की मदद करने का काम करेगा और किसानों के मुददे को इससे नुकसान होगा’’।
सरदार मजीठिया ने आज मोगा में अपनी कार पर हमले में लिप्त कांग्रेसी तथा आप कार्यकर्ताओं को बेनकाब बरने के लिए वीडियो तथा फोटो सबूत पेश किए, जोकि शिरोमणी अकाली दल के चल रहे कार्यक्रमों को बिगाड़ने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। उन्होने श्री हरगोबिंदपुर मार्केट कमेटी के सदस्य हरविंदर राणा की तस्वीर दिखाई जिसने कल किसान बनकर उनके खिलाु विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। उन्होने सोशल मीडिया पोस्ट दिखाई जो राणा को कांग्रेस विधायक बलविंदर लाडी को जोड़ते हैं। उन्होने एक अन्य लाडी समर्थक- पिंटू शाह की तस्वीर जारी की जो श्री हरगोबिंदपुर में कल के विरोध का हिस्सा था। उन्होने किसानों की आड़ में कल विरोध प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस मंत्री सुखजिंदर रंधावा, विधायक दर्शन बराड़ और रवनीत बिटटू के समर्थकों की तस्वीरें भी दिखाई।
सरदार मजीठिया ने कहा कि यह घटना सरदार सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई में गल पंजाब की मुहिम के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई थी। ‘‘ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की पहचान समराला के की गई है। यहां तक कि मलौट में ‘‘ किसान नेता’’ जो विरोध का नेतृत्व कर रहे थे , लक्खा सिंह वह आप पार्टी का जाना पहचाना कार्यकर्ता है’’।
सरदार मजीठिया ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंजाब पुलिस राज्य की कड़ी शांति भंग करने के