बादलों के खिलाफ आप का पलटवार
कहा – बादलों ने जो बोया था,आज वही काट रहे हैं बादल
चंडीगढ़,2 सितंबर 2021
‘कृषि विरोधी काले कानूनों को लेकर भाजपा के साथ-साथ अकाली दल के विरोध के लिए बादल परिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं को दोष नहीं देना चाहिए, बल्कि कृषि अध्यादेश तथा बिलों का समर्थन करने के लिए उन्हें किसानों से माफी मांगनी चाहिए।’
यह प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के पंजाब से विधायक और यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया को आप के खिलाफ बेबुनियाद बयानबाजी करने से बचना चाहिए, क्योंकि जनता और किसान पंजाब में बादल परिवार और अन्य अकाली नेताओं से काले कानूनों का समर्थन करने के लिए जवाब मांग रहे हैं और जवाब के अभाव में आम आदमी पार्टी को दोष देना लोगों के सवालों से बचने की चाल है।
गुरुवार को यहां पार्टी कार्यालय से जारी एक बयान में विधायक मीत हेयर ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और मजीठिया से सवाल करते हुए कहा, “केंद्र द्वारा कृषि कानूनों के लिए लाया गया अध्यादेश जिस पर हरसिमरत कौर बादल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में हस्ताक्षर किए थे, क्या वह भी “आप”ने करवाए थे?”
क्या पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा कृषि कानूनों के पक्ष में जारी वीडियो के लिए भी क्या आप कार्यकर्ता जिम्मेदार हैं? उस वीडियो के बाद काले कृषि कानूनों को लेकर प्रकाश सिंह बादल ने आज तक जो चुप्पी साध रखी है, क्या उसके लिए आप ही जिम्मेदार है?
कृषि कानूनों पर सर्वदलीय बैठक में जिस तरह आप (सुखबीर बादल) कृषि कानूनों की पुरजोर वकालत कर रहे थे, क्या वह भी आप के इशारे पर किया? इसलिए आप पर दोष लगाने के बजाय बादल परिवार को लोगों के इन सवालों का सामना करने का साहस करना चाहिए।
हेयर ने कहा कि पंजाब के लोग इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि काले कृषि कानूनों के लिए कौन सी पार्टियां और कौन से राजनेता जिम्मेदार हैं। इसलिए बादल परिवार को यह ख्याल दिमाग से निकाल देना चाहिए कि पंजाब के लोग उनके साथ हैं, और विरोध सिर्फ आम आदमी पार्टी कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली बादल सरकार के दौरान माफिया ने पंजाब के लोगों को 10 साल तक लूटा था।
श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी तथा बहबल कलां गोली कांड के लिए जनरल डायर जैसी भूमिका निभाने के लिए भी दोषी बादल परिवार ही माना जा रहा है। पंजाब की जनता आज भी बादल के माफिया शासन को नहीं भूली है। वहीं, कृषि अध्यादेशों पर हस्ताक्षर कर बादल परिवार ने लोगों के दिलों में सुलग रही आग में अपने हाथों से तेल छिड़कने का काम किया है, जिसका खामियाजा उन्हें लोगों के विरोध से उठाना पड़ रहा है।
विधायक मीत हेयर ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल और अकाली दल ने जो बोया था वही काट रहे हैं। काले कृषि कानूनों के मामले में बादल दल ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है, जिसका आज मोगा सहित गांवों और कस्बों में बादल दल का विरोध हो रहा है।
हेयर ने कहा कि सत्ता के नशे में बादल परिवार द्वारा किए गए अपराधों की सजा भले ही लोगों ने 2017 में उन्हें सत्ता से हटा कर दे दी है, लेकिन कानूनी तौर पर जिस सजा का हकदार बादल परिवार है वह आज तक नहीं मिल सकी, क्योंकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरू से ही बादल परिवार की ढाल बनते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही सुखबीर बादल से पंजाब को लूटने का पूरा हिसाब लिया जाएगा।