पंजाब सरकार द्वारा 75 हजार रुपए राशि बढ़ाने पर अब इस योजना के तहत लोगों को मिलेगा 2.5 लाख रुपया
अमृतसर, 6 जनवरी 2025
केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लोगों को लाभ देने के लिए 8 जनवरी को सुबह 11:30 बजे हाथी के स्थित उनके कार्यालय में कैंप लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैंप में जरूरतमंद लोगों इस योजना के तहत लाभार्थियों को 2 कमरे, एक बाथरूम और एक रसोई घर बनाने के लिए धनराशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि पहले पंजाब सरकार और केंद्र सरकार मिलकर इस योजना के तहत घर बनाने के लिए 1.75 लाख रुपये राशि दी जाती थी । अब उक्त राशि को बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए कर दी गई है। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि इस योजना में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा पंजाब सरकार द्वारा पहले दी जा रही राशि 25 हजार से बढ़कर एक लाख रुपए कर दी है। जिसके तहत तब लोगों को घर बनाने के लिए 2.5 लाख रुपए की राशि किस्तों में मिलेगी।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा ज्यादातर सरकारी योजनाएं गरीब और जरूरतमंद लोगों को ध्यान में रखकर लाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जरूरतमंद लोगों के लिए आवास योजना चलाती है। इस योजना के तहत सरकार उन सभी जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करती है,जिनके पास घर की छते खराब और टूटी हुई है। इस योजना के तहत जिनके पास खाली प्लाट भी है, उन सभी को घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है। विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि जिन लोगों की 3 लाख रुपए तक की वार्षिक आमदनी है उनको इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कैंप में जरूरतमंद लोगों को इस योजना का लाभ देने के लिए अधिकारियों द्वारा फार्म वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मौके पर ही अधिकारियों से जरूरतमंद लोगों के फॉर्म भी भरवाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की की जरूरतमंद लोग अपने साथ अपने परिवार के वोटर कार्ड, खाली प्लॉट और मकान की रजिस्ट्री के साथ इंतकाल की कॉपी, अगर प्लांट और मकान की रजिस्ट्री नहीं है तो मकान लाल लकीर के अंतर्गत आता है तो मकान का पुराना बिजली का बिल और मकान की पटवारी की रिपोर्ट ,सुविधा केंद्र से प्राप्त किया गया इनकम सर्टिफिकेट, एस ई, बी और ओबीसी कॉस्ट सर्टिफिकेट की कॉपी, जनरल कास्ट की सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं, योजना के लिए अप्लाई करने वालों का पूरे देश में कहीं भी पक्का घर नहीं होना तथा अन्य जरूरी कागजात लेकर आए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में इस योजना से संबंधित नगर निगम के सुपरिंटेंडेंट लवलीन शर्मा के साथ नगर निगम कार्यालय रंजीत एवेन्यू में कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते हैं। ताकि किसी और भी कागजात की जरूरत पड़े तो योजना का लाभ देने वाले जरूरतमंदों को इसकी पूरी पूरी जानकारी मिल सके। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि कैंप में फार्म भरवाने के उपरांत तेजी से निगम के संबंधित अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट भी करवाई जाएगी। जिओ ट्रैकिंग की रिपोर्ट के उपरांत लाभार्थियों को मकान बनवाने के लिए राशि भी जारी करवाई जाएगी।