गांव मुहार जमशेर में लगाया गया मेडिकल कैम्प

मेडिकल कैम्प
गांव मुहार जमशेर में लगाया गया मेडिकल कैम्प
बॉर्डर के लोगो की मिल रही है सेहत सहूलतें
फाजिल्का 19 अक्टूबर 2021

सिविल सर्जन डॉक्टर दविंदर कुमार के दिशा निर्देशों व सीनियर मेडिकल अफसर डॉक्टर कर्मजीत सिंह की अगुआई में गाँव मुहार जमशेर में मेडिकप कैम्प लगाया गया जिसमें हेल्थ टीम ने 52 लोगो की जांच की । सीनियर मेडिकल अफसर डॉक्टर कर्मजीत सिंह ने कैम्प का दौरा किया और लोगो से बातचीत की।

और पढ़ो :-पंजाब में बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के खिलाफ `आप’ ने पंजाब भर में मोदी और अमित शाह के पुतले फूंके

इस मौके पर सीनियर मेडिकल अफसर डॉक्टर कर्मजीत सिंह ने बताया कि हर महीने ब्लॉक के 10 गांवों में मेडिकल कैम्प लगाया जाता है । जिसमे शुगर , बी पी , स्किन एलर्जी सहित कई बीमारियों की जांच और दवाइयां मुफ्त में दी जाती है। इस दौरान मेडिकल अफसर डॉक्टर सुमेधा सचदेवा  ब्लॉक मास मीडिया इंचार्ज दिवेश कुमार , सैनिटरी इंपैक्टर बलजीत सिंह , सी एच ओ रुबलप्रीत बेदी , प्रेम कुमार , आशा वर्कर मौजूद थे।

Spread the love