
आप ने स्वीकार किया कि 2.28 करोड़ पंजबियों ने उसका समर्थन नही किया: शिरोमणी अकाली दल
कहा कि मौका चाह रहे केजरीवाल को आप के कार्यकर्ताओं ने ठुकराकर जवाब दे दिया
पंजाब की धरती पर हिंदी में सारा कार्यक्रम आप के पंजाबी नेताओं ने मूकदर्शक बनकर देखा
चंडीगढ़/18जनवरी 2022
शिरोमणी अकाली दल ने आज भगवंत मामन को मुख्यमंत्री पद का चेहरा चुनने के लिए टेलीफोन द्वारा ड्रामेबाजी करने की आप की कवायद को नकली धोखाधड़ी और कठपुतली शो करार देकर खारिज कर दिया।
और पढ़ें :-आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा होंगे भगवंत मान
अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल के प्रमुख सलाहकार स. हरचरन सिंह बैंस ने टवीट कर कहा ‘‘ आप ने अपना पहला डमी मुख्यमंत्री चेहरा चुना है। अब पंजाब को अपना असली मुख्यमंत्री चुनने दीजिए। स. हरचरण सिंह बैंस ने टवीट किया , ‘‘ आप ने फोन द्वारा एक अपना मुख्यमंत्री का चेहरा चुना है, अब पंजाब अपना असली मुख्यमंत्री चुनेगा। उन्होने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक नकली दिल्लीवासी अरविंद केजरीवाल हमेशा दिल्ली से पंजाबियों से एक फोन के जरिए रिमोट से कंट्रोल करना चाहते हैं, इसीलिए यह कहना चाहिए कि यह फोन आइडिया शानदार था, लेकिन केवल आप के आंतरिक सर्कस को नियंत्रित करने के लिए’’।
‘‘ आप ने आखिरकार ‘‘ बिल्ली को बोतल से बाहर निकाल दिया है’’। स. बैंस ने आप नेता की शराब के लिए प्रचारित कमजोरी पर मजाक करते हुए कहा ‘‘ आप के पास आंतरिक कवायद के लिए भी वर्चुअल जाने के अलावा कोई विकल्प नही था, क्योंकि बहुत से लोग शराब की गंध को बर्दाश्त तक नही कर सकते। लेकिन अब पंजाब के लोगों की समस्याओं के समाधान करने का समय आ गया है। यहां पर आपको स्टैंड-अप कॉमेडियन की नही, बल्कि गंभीर ‘‘ शांत और जिम्मेदार लीडरशीप की आवश्यकता है’’ अकाली दल के प्रमुख सलाहकार जोकि पार्टी के मुख्य मीडिया प्रवक्ता भी हैं ने ट्वीट किया।
स. बैंस ने कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अनजाने में स्वीकार किया था कि पंजाब में 2.41 करोड़ फोन यूजर्स में से 2.23 करोड़ आप के झांसे के प्रति उदासीन रहे हैं, और केवल 21 लाख ने ही मॉक अभ्यास का जवाब दिया , और वह भी तभी जब हम मानते हैं कि केजरीवाल के सभी दावों को स्वीकार करते हैं ,‘‘ यह इससे भी ज्यादा शर्मनाक और इसका भेद खोला जाना चाहिए कि इनमें से कई आप समर्थकों ने भगवंत मान और केजरीवाल सहित आप के सभी नेताओं को खारिज कर दिया और किसी अन्य पार्टी के किसी व्यक्ति को चुना।
सरदार बैंस ने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि आप के नेताओं के महत्व का इस बात से पता चलता है जब उनका पहला और सबसे महत्वपूर्ण समारोह और वह पंजाब की धरती पर अपनी मातृभाषा की अनदेखी करते हुए हिंदी में आयोजित किया गया।