पिछले 20-20 साल से कच्चे तौर पर काम कर रहे अध्यापकों को रेगुलर करे सरकार –मीत हेयर
चंडीगढ़, 20 जून,2021-
अपने हकों के लिए लम्बे समय से संघर्ष कर रहे बेरोज़गार अध्यापकों के हक में आम आदमी पार्टी सरकार को घेरने जा रही है। इस बारे जानकारी देते आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के प्रधान और बरनाला से विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार लोक विरोधी फ़ैसले ले रही है। जिस कारण नौजवान वर्ग में गुस्सा और रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के टैट पास और सभी शर्तों को पूरा करने के बावजूद बेरोज़गार अध्यापक पिछले लम्बे समय से कैप्टन अमरिन्दर सिंह की रिहायश के बाहर पटियाला में धरने पर बैठे हैं। इसके बाद अब कुछ अध्यापक जत्थेबंदियों ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के बाहर धरना लगाया हुआ है। उन्होंने कहा कि बार-बार सरकार की ओर से अध्यापकों के साथ मीटिंग के वायदे करके अपने वायदे से पलटने के कारण बेरोज़गार अध्यापक वर्ग गुस्से में है।
हेयर ने बताया कि अध्यापकों के इस मुद्दे को सरकार के कानों तक पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी 22 जून को पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला की संगरूर स्थित रिहायश का घेराव करेगी।
हेयर ने बताया कि चुनाव से पहले कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पंजाब के लोगों के साथ बड़े बड़े वायदे किये थे और हर घर में रोज़गार देने की बात कही थी, परंतु चुनाव के बाद वह अपने वायदे से पलट गए हैं। उन्होंने कहा कि बेरोज़गारी के कारण पंजाब का नौजवान नशे की दलदल में धंस रहा है और लाखों रुपए ख़र्च कर विदेशों में डेरे जमा रहा है। उन्होंने कहा कि अति निंदनीय है कि सरकार के पांच साल पूरे होने वाले हैं परंतु अभी तक किसी भी वर्ग को कोई भी रोज़गार मुहैया नहीं कराया गया। कोरोना काल में बेरोज़गारी के साथ जूझ रहे नौजवान निराशा के आलम से गुज़र रहे हैं।
हेयर ने कहा कि मंत्री सिंगला की संगरूर रिहायश के घेराव से आम आदमी पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि इन अध्यापकों की आवाज़ को कमज़ोर न समझा जाये और आम आदमी पार्टी इन के साथ छाती ठोक कर खड़ी है। उन्होंने मांग की कि शिक्षा विभाग में पिछले 20 सालों से अपनी, सेवाएं दे रहे अलग अलग वर्गों के अध्यापकों को तुरंत पक्का किया जाये। उन्होंने कहा कि अति निंदनीय और हैरानीजनक बात है कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के घर से कुछ दूरी पर ही बेरोज़गार अध्यापक पिछले कई महीनों से टावरों पर चढ़े हुए हैं, परंतु सरकार ने इस बारे कभी कोई भी फ़ैसला लेने की ज़रूरत नहीं दिखाई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब के लोगों के हकों के लिए खड़ी है और विधान सभा के अंदर और बाहर सरकार के गलत कामों का विरोध करती रहेगी।