पंजाब में बादलों व कांग्रेसियों के सताए हर वर्ग के लिए बड़ी उम्मीद है आम आदमी पार्टी -राघव चड्ढा

…..लोगों के लिए नहीं सीएम की कुर्सी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं कांग्रेसी

लुधियाना, 18 जुलाई 
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पंजाब मामलों के सह-इंचार्ज व विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि बादलों के 10 साला माफिया राज के बाद साढ़े 4 साल पहले सत्ता में आई कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग को बेहाल करके रख दिया है। ऐसे बुरे दौर में आज आम आदमी पार्टी ही पंजाब के लिए उज्जवल उम्मीद है।
राघव चड्ढा रविवार को यहां सीनियर अकाली नेता चौधरी मदन लाल बग्गा को ‘आप’ में शामिल करवाने के लिए विशेष  तौर पर पहुंचे हुए थे। इस मौके उनके साथ नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा, उप नेता बीबी सरबजीत कौर माणूंके, विधायक मास्टर बलदेव सिंह समेत अन्य नेता भी मौजूद थे।
राघव चड्ढा ने कहा कि आज पंजाब और पंजाब की राजनीति बेहद बुरे दौर से गुजर रही है। एक तरफ बादलों ने शिरोमणि अकाली दल की संपूर्ण मान-मर्यादा और नियमों को छीके टांग कर एक प्राईवेट लिमिटिड कंपनी बना दिया है, जिसको आज बच्चा-बच्चा नफरत करता है। दूसरी ओर कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो बेअदबी के इंसाफ की लड़ाई नहीं लड़ रही। किसानों-मजदूरों के हक की लड़ाई नहीं लड़ रही। बेरोजगारी और नशों के खिलाफ नहीं लड़ रही। महिलाओं-बुजुर्गों के सम्मान की लड़ाई नहीं लड़ रही। बिजली माफिया, रेत माफिया, ट्रांसपोर्ट माफिया के विरुद्ध लड़ाई नहीं लड़ रही। कांग्रेस सिर्फ मुख्यमंत्री और अध्यक्ष की कुर्सी की लड़ाई ही लड़ रही है।
राघव चड्ढा ने पंजाब और पंजाब की बेहाल जनता का वास्ता देते हुए कहा कि जल्द से जल्द कुर्सी की लड़ाई खत्म करो और कम से कम इन आखिरी 6 माह तो लोगों की सेवा में लगा दो। कुर्सी की बजाए पंजाब और पंजाब के लोगों के बारे में सोचो, नहीं तो बादलों की तरह लोगों के गुस्से का सामना करने के लिए तैयार रहें।
राघव चड्ढा ने कहा कि आज पंजाब में हर वर्ग आम आदमी पार्टी को एक उम्मीद के तौर पर देख रहा है।

Spread the love