वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल और समाज भलाई साधु सिंह धर्मसोत के खिलाफ केस दर्ज होने तक संघर्ष करेगी आप-हरपाल सिंह चीमा
कैप्टन सरकार ने दो लाख दलित वर्ग के विद्यार्थियों का वजीफा राशि में किया घोटाला, खतरे में डाला विद्यार्थियों का भविष्य
चंडीगढ़, 15 जून 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के ऐस.सी विंग की ओर से मंगलवार को दलित विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की ओर से किए गए घोटाले के खिलाफ प्रदेश भर में भूख हड़ताल शुरू की गई और डिप्टी कमिश्नरों के दफ्तरों के समक्ष रोष प्रदर्शन किये गए।
मंगलवार को पार्टी के मुख्य दफ्तर से जारी बयान के द्वारा सीनियर नेता और पंजाब विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पार्टी के ऐस.सी विंग की ओर से जि़ला प्रधानों के नेतृत्व में सभी जिलों में डिप्टी कमिश्नरों के दफ्तरों के समक्ष भूख हड़ताल और विरोध प्रदर्शन किया गया है। वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल और समाज भलाई मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के खिलाफ एस.सी एस.टी एक्ट अधीन मामला दर्ज करने की मांग सम्बन्धित बड़ी संख्या में आप नेताओं और वर्करों ने विरोध प्रदर्शनों करते हुए कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने दो लाख दलित विद्यार्थियों की वजीफा राशि में करोड़ों रुपए का घोटाला किया और दलित विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में डाल दिया। उन्होंने कहा कि मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और साधु सिंह धर्मसोत के खिलाफ केस दर्ज होने तक आम आदमी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। चीमा ने कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले के बारे में सीनियर आई.ए.एस अधिकारी कृपा शंकर सिरोज की तरफ से दी गई रिपोर्ट से पता चलता है कि समाज भलाई मंत्री ने नकली कालेजों के प्रबंधकों को वजीफे की रकम दी थी, जिस कारण निजी कालेजों को फीस की रकम नहीं मिली और लाखों विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि पहले प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाली अकाली भाजपा सरकार ने दलितों के हकों पर डाका मारा था और अब कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार दलितों हकों को लूट रही है।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दलित विद्यार्थियों के वजीफा घोटाले के खिलाफ आवाज़ उठाने के कारण भले ही कैप्टन सरकार ने कुछ निजी कालेजों को वजीफा रकम जारी की है, परन्तु जब तक सरकार 1539 करोड़ रुपए की बकाया रकम जारी नहीं करती तब तक दलित विद्यार्थी अपनी, परीक्षाएं नहीं दे सकेंगे।
चीमा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने अपने कार्यकाल में दलितों के अधिकार छीने हैं। कांग्रेस सरकार ने जहां दलित विद्यार्थियों के वजीफा रकम में घोटाला किया है, वहीं दलित नौजवानों को नौकरियां देने और मुलाजिमों को तरक्कियां देने में भी पक्षपात किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग आती विधान सभा चुनाव में कांग्रेस सरकार द्वारा किए जुल्मों का हिसाब ज़रूर लेंगे और कैप्टन अमरिंदर सिंह को करारा जवाब देंगे।