घेराव की चेतावनी से ‘आप’ ने उठाया रोष धरना

multi-crore scam SC Scholarship Scam

20 दिनों में धर्मसोत को न निकाला तो राजा का सिसवां फार्म हाऊस का करेंगे घेराव – प्रो. बलजिन्दर कौर
10 दिनों से जारी था धरना, सारी रात धरने पर बैठी ‘आप’ विधायका

नाभा /पटियाला, 11 सितम्बर 2020
दलित विद्यार्थियों से सम्बन्धित पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप (वजीफा) स्कीम में करोड़ों रुपए के घोटाले में घिरे कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को बर्खास्त करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) यहां मंत्री की कोठी के समक्ष 10 दिनों से लगाया दिन-रात का धरना मुख्य मंत्री की रिहायश के घेराव की चेतावनी के साथ उठा लिया है। .

aap protest
शुक्रवार यहां धरने को संबोधन करते हुए पार्टी की सीनियर नेता और तलवंडी साबो से विधायक प्रो. बलजिन्दर कौर ने ऐलान किया कि यदि मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने 20 दिनों के अंदर-अंदर अपने भ्रष्ट और ‘कमाऊ पुत्र’ साधु सिंह धर्मसोत को बर्खास्त करके मुकदमा दर्ज नहीं करते तो आम आदमी पार्टी पूरे पंजाब के विद्यार्थियों खास करके दलित घरों के विद्यार्थियों को जागरूक करके सिसवां स्थित राजा के शाही फार्म हाऊस का घेराव करेगी।
प्रो. बलजिन्दर कौर ने बताया कि यह फैसला ‘आप’ की प्रदेश स्तरीय बैठक दौरान लिया गया है। प्रो. बलजिन्दर कौर ने कहा कि जिस जीद्दपन के साथ साधु सिंह धर्मसोत एंड जुंडली को ‘कालीन चिट्ट’ देने में जुटे हैं, उससे साफ है कि दलित विद्यार्थियों के वजीफे पर डाके की राशि का हिस्सा सिसवां फार्म हाऊस और मोती महल पहुंचता है।
प्रो. बलजिन्दर कौर ने मांग की है कि इस पूरे घोटाले की जांच हाईकोर्ट के मौजूदा जजों की निगरानी में सीबीआई करे।
प्रो. बलजिन्दर कौर ने वीरवार रात को नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा और बाकी नेताओं के साथ थाने का घेराव करके पुलिस की ओर से हिरासत में लिए ‘आप’ के 5 नेताओं की रिहाई करवाई और पूरी रात धरना स्थान पर ही काटी।
इस मौके चेतन सिंह जोड़ेमाजरा, ज्ञान सिंह मूंगो, करनवीर सिंह टिवाणा, देव मान, जस्सी सोहियांवाला, वरिन्दर सिंह बिट्टू, प्रीति मल्होत्रा, इन्द्रजीत कौर संधू, बलकार सिंह, दविन्दर ब्रास, जे.पी सिंह, जगजीत कौर जवंधा, कुंदन गोगिया, वीरपाल सिंह चहल, सन्दीप बंधु, गुरप्रीत गोपी, जगजीत कौर जवंधा, दीपा रामपुर, सनी पटियाला और अन्य नेता मौजूद थे।