प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल और मनप्रीत बादल के करीबी शराब तस्कर, कार्रवाई करे कैप्टन सरकार- आप
माझा में नकली शराब से हुई मौतें जैसे हादसों का इंतज़ार क्यों कर रही है सरकार
अगर तरनतारन, राजपुरा, घनौर और अन्य स्थानों पर काबू किए फैक्टरियों के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की होती तो आज नशा तस्करों के हौसले न होते बुलंद
अकाली कांग्रेसी आज भी मिलकर कर रहे हैं नशे का कारोबार
श्री मुक्तसर साहिब/चंडीगढ़, 4 जून 2021
बादल गांव में नाजायज शराब की फैक्ट्री पकड़े जाने के मामले में कैप्टन सरकार की ओर से दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने के रोष में आज आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब की ओर से लम्बी थाने का घेराव किया और दिल्ली मलोट हाई-वे जाम किया गया। आप के नेताओं ने कैप्टन सरकार और शराब माफिया के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और नाजायज शराब फैक्ट्री के प्रबंधकों और उनके सरपरस्तों के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की मांग की।
आम आदमी पार्टी के विधायक और किसान विंग पंजाब के प्रधान कुलतार सिंह संधवां ने संबोधन करते कहा कि आज भी कांग्रेस पार्टी और अकाली दल बादल के नेता एक साथ मिल कर नशे का कारोबार कर रहे हैं। यही कारण है कि गांव बादल में नाजायज शराब की फैक्ट्री पकड़े जाने के मामले में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि कैप्टन बादल की याराना पंजाब पर भारी पड़ गई है। कैप्टन सरकार के समय बड़ी संख्या में पंजाब के लोग नकली शराब पी कर मर गए हैं, परन्तु शराब माफिया के खिलाफ सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
‘आप’ के यूथ विंग पंजाब के प्रधान और विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि यदि कैप्टन सरकार ने तरनतारन, राजपुरा, घनौर और अन्य स्थानों पर काबू किए नकली शराब फैक्टरियों के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की होती तो आज शराब माफिया के हौसले बुलंद न होते। उन्होंने कहा कि राजपुरा और बादल इलाके के लोगों को पता है कि कौन सा नेता या विधायक नकली शराब की फैक्टरियां चला रहा है। बादल गांव की शराब फैक्ट्री चलाने वाला व्यक्ति बादल परिवार का रिश्तेदार तो नहीं। मीत हेयर ने कहा कि 2017 में छपी ख़बर से पता चलता है कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बादल गांव वाली नकली शराब फैक्ट्री वाली जमीन का मालिक बताए जाते व्यक्ति के खिलाफ एक विजिलेंस जांच करने के आदेश दिए थे, परन्तु यह जांच आज तक पूरी नहीं हुई।
विधायिका प्रो. बलजिन्दर कौर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से सवाल किया कि बादल गांव में पकड़ी गई नकली शराब की फैक्ट्री के मालिक और प्रबंधक पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, अकाली दल बादल के प्रधान सुखबीर बादल और मौजूदा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के करीबी हैं, क्यों जो फैक्ट्री पकड़े जाने को एक महीने का समय बीत जाने पर भी कैप्टन सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह श्री गुटका साहिब की कसम खा कर नशे को खत्म करने से भाग गए हैं और अब बादल गांव वाली नकली शराब की फैक्ट्री के मामले से सिद्ध हो गया है कि अकाली दल बादल कांग्रेस पार्टी की बी टीम है।
‘आप’ नेताओं ने कहा कि नकली शराब फैक्ट्री के मामले में पंजाब पुलिस और कर और आबकारी विभाग के आधिकारियों को कौन रोक रहा है? उन्होंने कहा कि पंजाब की सत्ता पर काबिज रहे नेताओं ने पंजाब की नौजवानी को शराब, चिट्टा और अन्य नेशों की दलदल में धकेल दिया है। ‘आप’ नेताओं ने एस.डी.एम को मांग पत्र देकर मांग की है कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मौजूदा जज से गांव बादल वाली नकली शराब फैक्ट्री की जांच करवाई जाए और जिस व्यक्ति के नाम फैक्ट्री वाली जमीन है और फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।