पंजाब में ट्रक ऑपरेटरों और ट्रांसपोर्टरों की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगी आप की सरकार: अरविंद केजरीवाल

ARVIND KEJRIWAL DHARNA
ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਟਰੱਕ ਓਪਰੇਟਰਾਂ ਅਤੇ ਟਰਾਂਸਪੋਰਟਰਾਂ ਦੀਆਂ ਮੰਗਾਂ ਪਹਿਲ ਦੇ ਆਧਾਰ 'ਤੇ ਮੰਨੇਗੀ 'ਆਪ' ਦੀ ਸਰਕਾਰ: ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ
ट्रांसपोर्टरों और ट्रक ऑपरेटरों की भागीदारी से बनेगा सरकारी आयोग, सिफारिशों होंगी लागू
केजरीवाल ने भगवंत मान,हरपाल सिंह चीमा समेत अन्य नेताओं ने ट्रक आपरेटरों और ट्रांसपोर्टरों के धरने में शिरकत की

जीरकपुर /मोहाली/चंडीगढ़, 30 दिसंबर 2021

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब ट्रक ऑपरेटरों से वादा किया कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट माफिया का खात्मा होगा। ट्रक ऑपरेटरों और ट्रांसपोर्टरों की भागीदारी में एक आयोग का गठन किया जाएगा, जिसके फैसले आप की सरकार लागू करेगी। केजरीवाल ने आज जीरकपुर में पंजाब सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे ट्रक ऑपरेटरों के एक समूह को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया। इस मौके पर पंजाब प्रधान और सांसद भगवंत मान, नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा समेत पार्टी के अन्य नेता भी भी मौजूद थे।

और पढ़ें :-परिवहन मंत्री द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में संभावनाओं का पता लगाने पर ज़ोर

जीरकपुर में गुरुवार को ट्रक ऑपरेटरों के धरने पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने प्रदर्शनकारियों से मांग पत्र मिलने के बाद घोषणा की कि आम आदमी पार्टी पंजाब में ट्रक ऑपरेटरों की सभी मांगों को मानती है और राज्य में  आप की सरकार बनने के बाद पंजाब के ट्रांसपोर्टरों की  सभी समस्याओं का स्थायी  हल किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा, ‘मैं आपके पास किसी नेता के तौर पर नहीं बल्कि आपके भाई के तौर पर आया हूं।

यह मेरा सौभाग्य होगा यदि मैं आपकी समस्याओं का समाधान कर सकूं, आपका रोजगार बचा सकूं। इसके लिए मुझे आपकी जरूरत है। इसलिए  एक मौका  “आप” को दीजिए। फिर आपको धरने पर नहीं बैठना पड़ेगा।” दिल्ली से जुड़े पंजाब के ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं का समाधान करने का भरोसा देते हुए केजरीवाल ने ट्रक संचालकों को भी दिल्ली आने का न्योता दिया ताकि ट्रांसपोर्टरों और दिल्ली के अधिकारियों से मुलाकात कर उचित समाधान निकाला जा सके।पंजाब में ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं के स्थायी समाधान का वादा करते हुए केजरीवाल ने कहा, “पंजाब में परिवहन क्षेत्र के लिए 10 से 15 सदस्यों का एक आयोग गठित किया जाएगा जिसमें राज्य के ट्रांसपोर्ट यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह आयोग ही नई परिवहन नीति बनाएगा, कमरों में बैठे अधिकारी व मंत्री नहीं। आप सरकार इस आयोग के निर्णयों को लागू करेगी ताकि समय-समय पर ट्रक संचालकों सहित इस धंधे से जुड़े लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके।” केजरीवाल ने कहा कि परिवहन क्षेत्र से ठेका बंद होना चाहिए।

ओवरलोडिंग बंद होनी चाहिए। किलोमीटर की नीति लागू की जाए और कोविड काल के दौरान लगे सभी करों को माफ किया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब के ट्रांसपोर्टरों ने आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार किया था और पार्टी के चार लोकसभा सदस्यों को पंजाब से दिल्ली भेजा था।

सभा को संबोधित करते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि पंजाब में व्यापारियों और ट्रक संचालकों के बीच अनबन है और इस दरार को आप सरकार द्वारा समाप्त किया जाएगा ताकि व्यापारी और ट्रक संचालक मिलकर अपने काम कर सकें। उन्होंने कहा कि व्यापार बढ़ने से परिवहन का कारोबार भी बढ़ेगा। व्यापार का उचित माहौल बनाने के लिए पंजाब से दिल्ली की तरह ही भ्रष्टाचार और अफसरशाही खत्म किया जाएगा।

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही दिल्ली सरकार की शक्ति छीन ली है, लेकिन हमने दिल्ली से भ्रष्टाचार का खात्मा कर दिया है। कम शक्ति होने के बावजूद दिल्ली की आप सरकार ने दिल्ली के लोगों को अच्छी और सस्ती शिक्षा, इलाज, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई हैं। दिल्ली की जनता को मिलने वाली सुविधाएं पंजाब की जनता को भी आप सरकार मुहैया कराएगी। इस मौके पर आप पंजाब के अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान और डेरा बस्सी से पार्टी प्रत्याशी कुलजीत सिंह रंधावा ने भी समारोह को संबोधित किया एवं ट्रक संचालकों ने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को सम्मानित किया।

Spread the love