चंडीगढ़, 9 फरवरी 2024
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बठिंडा सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल ने आज कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने न केवल राज्य के खजाने को लूटा है, बल्कि दो साल के भीतर 70 हजार करोड़ रूपये का अभूतपूर्व कर्जा लेकर पंजाब को दिवालिया भी बना दिया है।
संसद में बोलते हुए बठिंडा सांसद ने कहा,‘‘ पंजाब का कर्ज बढ़कर 3.4 करोड़ रूपये हो गया है, जो देश में सबसे ज्यादा है और इसकी जीडीपी का 48फीसदी है’’।उन्होने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के पांच सालों में बड़े पैमाने पर लिप्त होने के अलावा एक लाख करोड़ रूपये का कर्ज लिया था जबकि वहीं आप पार्टी की सरकार ने उसे भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होने कहा,‘‘ इस सरकार ने दो सालों में 70 हजार करोड़ रूपये का कर्ज लिया, लेकिन बुनियादी ढ़ांचे के विकास के नाम पर दिखाने के नाम पर उसके पास कुछ भी नही है और प्रचार स्टंट और विज्ञापनों के साथ साथ अन्य राज्यों में आप पार्टी के चुनाव प्रचार में हजारों करोड़ रूपये बर्बाद कर दिए हैं’’।
यह कहते हुए कि आप के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का स्तर कांग्रेस से भी अधिक था, बीबा बादल ने कहा कि कुछ अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई विशेष उत्पाद शुल्क पाॅलिसी के कारण पंजाब के खजाने को सैंकड़ों करोड़ रूपये का नुकसान हुआ। उन्होने कहा कि पंजाब की उत्पाद शुल्क पाॅलिसी दिल्ली की उत्पाद शुल्क पाॅलिसी के समान है, जिसकी जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है, जिसमें कई गिरफ्तारियां हुई हैं , इसकी जांच अभी तक केंद्रीय एजेंसियों द्वारा नही की गई है। उन्होने कहा,‘‘ मैने इस पाॅलिसी की केंद्रीय जांच एजेंसयों से जांच कराने का अनुरोध किया है और संसद में इस संबंध में आश्वासन दिए जाने के बावजूद कुछ भी नही किया गया है’’।
बीबा बादल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार की भारी उधारी के बावजूद गरीबों और महिलाओं को किस तरह की परेशानी हो रही है। उन्होने कहा कि शगुन योजना, आटा-दाल योजना और बुढ़ापा पेंशन सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में कटौती की गई, जबकि महिलाएं अभी भी वादे के अनुसार 1000 रूपये मासिक भते का इंतजार कर रही हैं।उन्होने कहा कि आप सरकार को अपना वादा निभाते हुए सभी महिलाओं के खाते में 24 हजार रूपये जमा करने चाहिए।
बठिंडा सांसद ने अकाली दल सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों के बारे में बोलते हुए कहा,‘‘ पूर्ववर्ती अकाली दल सरकार ने कांग्रेस से बिजली की कमी वाले राज्य से पंजाब को बिजली सरप्लस बना दिया था’’। उन्होने कहा कि अकाली दल 1500 किलोमीर लंबी सड़के बनाने के अलावा आईआईटी, आईआईएम और एम्स जैसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों सहित 13 यूनिवर्सिटियों का निर्माण किया। उन्होने कहा कि अकाली दल के कार्यकाल के दौरान 1959 में औद्योगिक घरानों ने पंजाब में निवेश किया, जिनमें इंफोसिस और आईटीसी जैसे नाम भी शामिल हैं।