पीड़ित किसानों को 100 फीसदी मुआवजा दे पंजाब सरकार: कुलतार सिंह संधवां
हाईकोर्ट की निगरानी में बीटी कॉटन के बीज तथा काटीनाशक दवाइयों की उच्च स्तरीय जांच करवाए सरकार: प्रो बलजिंदर कौर
बठिंडा,25 सितंबर 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के विधायक व किसान विंग के प्रदेश अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां व विधायक प्रो. बलजिंदर कौर ने गुलाबी सुंडी के प्रकोप से कपास की फसल को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रदेश की कपास बेल्ट के विभिन्न गांवों का दौरा किया और पीड़ित किसानों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की।
आप नेताओं ने पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मांग की है कि पीड़ित किसानों को पंजाब की पूरी कपास बेल्ट की गिरदावरी करवाकर फसल का 100 प्रतिशत मुआवजा दिया जाए। साथ ही हाईकोर्ट की निगरानी में बीटी कॉटन के बीज तथा कीटनाशक दवाइयों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए तथा पूरे कपास क्षेत्र के किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले कीटनाशक मुफ्त उपलब्ध कराए जाएं।
आम आदमी पार्टी के विधायक कुलतार सिंह संधवां और विधायक प्रो.बलजिंदर कौर ने शनिवार को बठिंडा जिले के कोटबख्तू और कनकवाल गांव का दौरा कर पीड़ित किसानों से मुलाकात की और खेतों में कपास की फसल का निरीक्षण किया।
किसानों के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हुए आप नेताओं ने कहा कि कपास की बुवाई का समय समाप्त हो गया है और अब किसी नई फसल की बुवाई भी नहीं की जा सकती। इसलिए किसानों को नुकसान का पूरा मुआवजा मिलना चाहिए।
कुलतार सिंह संधवां ने आरोप लगाया कि जिस प्रकार 2015 में बादल सरकार के दौरान बठिंडा, मानसा, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का समेत अन्य जिलों में सफेद मक्खी ने पूरी फसल को बर्बाद कर दिया था और कीटनाशकों की गुणवत्ता को लेकर घोटाला भी उजागर हुआ था, उसी प्रकार कांग्रेस के शासन के दौरान कपास पर गुलाबी सुंडी का हमला हुआ है और बीज सहित कीटनाशकों की गुणवत्ता खराब पाई गई है।
संधवां ने कहा कि किसानों द्वारा बार-बार कीटनाशकों के छिड़काव के बावजूद गुलाबी सुंडी का कहर थम नहीं रहा है और सरकार की लापरवाही से मालवा क्षेत्र में कपास की पूरी फसल बर्बाद हो गयी है। विधायक प्रो. बलजिंदर कौर ने कहा कि अगर 2015 में बादल सरकार के शासन दौरान कपास पर सफेद मक्खी के हमले में शामिल दोषियों और कीटनाशक घोटाले में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की होती,तो आज किसी की भी दोबारा ऐसा करने की हिम्मत नहीं होती।
आप नेताओं ने मांग की है कि ‘‘बीटी कपास के बीज और कीटनाशकों की किस्मों की पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की निगरानी में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। क्योंकि जिस तरह बादल सरकार के शासन में सफेद मक्खी ने नकली और बेअसर दवाओं के चलते कपास की खेती को नष्ट कर दिया था,उसी तरह आज गुलाबी सुंडी भी कपास को नष्ट कर रही है और कीटनाशक अप्रभावी साबित हो रहे हैं। जिस कारण किसानों को आर्थिक तथा मानसिक तौर पर नुकसान झेलना पड़ रहा है।’’
उन्होंने मांग की, ‘‘ कांग्रेस सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और किसानों को उनकी फसल के नुकसान का पूरा मुआवजा देना चाहिए। साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।’’
इस मौके पर उनके साथ गांव कोट बख्तू ब्लॉक प्रभारी गुरतेज सिंह, सैक्टरी, गुरजंत सिंह सर्कल प्रभारी लवप्रीत सिंह ब्लॉक यूथ, बिंदर सिंह सिद्धू, नायब सिंह नंबरदार, धर्मा सिंह मनवाला, सुखपाल सिंह, मेजर सिंह नंबरदार, सुरजीवन सिंह, टहल सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, सतपाल सिंह, बहादुर सिंह शेरगढ़, सुरजीत सिंह, गुरपाल सिंह समेत अन्य नेता भी मौजूद थे।