”आप” किसानों के साथ, मुख्यमंत्री मान के सकारात्मक कदम के बाद विधायक गिरदावरी में तेजी लाने के लिए कर रहे हैं गांवों का दौरा, मिल रहे हैं अपने विधानसभा क्षेत्र के किसानों से

कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने किया होशियारपुर के गांवों का दौरा

कहा, सीएम मान के आदेशानुसार बैसाखी तक किसानों को फसल नुकसान की करेंगे भरपाई

किसानों को प्रति एकड़ 15,000 रुपए मुआवजा मिलेगा, जो पिछली सरकारों से कहीं अधिक है: बलकार सिंह

चंडीगढ़, 2 अप्रैल :- 

मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जाकर किसानों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं।  मुख्यमंत्री मान ने सभी विधायकों से विशेष गिरदावरी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए किसानों से मिलने को कहा है ताकि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है, उन्हें बैसाखी के त्योहार से पहले उनके नुकसान की भरपाई की जा सके।

रविवार को कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने होशियारपुर के गांवों में जाकर फसल नुकसान का जायजा लिया।  उन्होंने कहा कि मान सरकार राज्य के किसानों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी,”हमने पिछले साल मार्च में सरकार बनाने के बाद 2020 से 150 करोड़ रुपये के लंबित मुआवजे को भी मंजूरी दे दी।”

उन्होंने कहा कि आप के सभी विधायक अधिकारियों के साथ अपने विधानसभा क्षेत्रों के गांवों का दौरा कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द गिरदावरी रिपोर्ट तैयार की जा सके, क्योंकि मुख्यमंत्री ने बैसाखी से पहले किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

खेमकरण विधायक सरवन सिंह धून ने अधिकारियों के साथ सूरसिंह का दौरा कर किसानों से मुलाकात की और जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं हरदीप सिंह मुंडिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र साहनेवाल के गांवों का दौरा किया और अधिकारियों से वहां गिरदावरी की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। उन्होंने जरूरत की इस घड़ी में किसानों की मदद के लिए आपने इस महीने के वेतन को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने का भी फैसला किया।

विधायक दिनेश चड्ढा ने रूपनगर विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा किया और वहां के किसानों से वादा किया कि मान सरकार किसान हितैषी सरकार है। आज किसानों के सामने जो संकट है उससे वह पूरी तरह वाकिफ हैं। बारिश के कारण बर्बाद हुई फसल की एक-एक पाई की भरपाई की जाएगी।

विधायक बलकार सिंह करतारपुर के नौगजा गांव के किसानों से मिले और वहां फसल को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सीएम मान ने जल्द से जल्द गिरदावरी करने के लिए सरकारी मशीनरी लगा दी है। किसानों को 15,000 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा जो पिछली सरकारों द्वारा किसानों को बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान के लिए दिए जाने वाले मुआवजे से कहीं अधिक है। उन्होंने किसान हितैषी इस कदम के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान का आभार भी जताया।

 

और पढ़ें :- हम दूसरी पार्टियों की तरह राजनीति का व्यापार नहीं करते, हम जनकल्याण करते हैं – मुख्यमंत्री भगवंत मान

Spread the love