नशे को लेकर कैप्टन की झूठी कसम के खिलाफ आप करेगी बठिंडा से पटियाला तक मोटरसाइकिल रैली: मीत हेयर

गुलाबी सुंडी के कारण कपास की फसल को हुए नुकसान का पूरा मुआवजा दे पंजाब सरकार
सरकार की मिलीभगत से बठिंडा में लगातार हो रही है नशे से मौतें
बठिंडा,10 सितंबर 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के बरनाला से विधायक व पंजाब यूथ विंग के अध्यक्ष गुरमीत सिंह मीत हेयर ने मालवा क्षेत्र में गुलाबी सुंडी और प्रदेश में नशे के प्रसार पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर आरोप लगाया कि वह ‘पंजाब के किसान और युवा को बचाने को लेकर किए अपने वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रहे हैं।
विधायक मीत हेयर आज बठिंडा में सीनियर लीडर तथा लोकसभा इंचार्ज राकेश पुरी, जिला प्रधान बठिंडा शहरी नील गर्ग, लीगल सेल के प्रदेश उप प्रधान नवदीप सिंह जीदा के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर मीत हेयर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार और प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाली पिछली शिअद-भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “जैसे पिछली बादल सरकार के दौरान कपास की फसल को सफेद मक्खी ने नष्ट कर दिया था। उसी तरह सरकार की लापरवाही से गुलाबी सुंडी के प्रकोप से मालवा पट्टी में कपास की पूरी फसल बर्बाद हो चुकी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जहां मोदी सरकार काले कानूनों के जरिए पंजाब के किसानों को तबाह करने की कोशिश कर रही है, वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का कृषि विभाग खुद फसलों और किसानों की रक्षा करने में बुरी तरह विफल रहा है।
उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि कृषि प्रधान राज्य का अपना कृषि मंत्री नहीं है और मुख्यमंत्री जो अपने फार्म हाउस से बाहर भी नहीं निकलते, वह कृषि जैसे महत्वपूर्ण विभाग को अपने पास रखकर चैन की नींद सो रहे हैं।
विधायक मीत हेयर ने कहा कि गुलाबी सुंडी के प्रकोप के चलते बार-बार कीटनाशकों के छिड़काव के बाद भी गुलाबी सुंडी मर नहीं रही है, जिससे किसानों को आर्थिक और मानसिक तौर पर नुकसान हो रहा है।
कीटनाशकों का कारगार न होने से की सूरत में एक बड़े घोटाला का खुलासा करते हुए मीत हेयर ने कहा कि जैसे अकाली सरकार के शासन में नकली दवाइयों के चलते सफेद मक्खी ने कृषि तो तबाह कर दिया था, उसी प्रकार गुलाबी सुंडी खेती को बबार्द कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तर पर जांच होनी चाहिए और पंजाब सरकार द्वारा कपास की खेती करने वाले किसानों को 1000 रुपये प्रति क्विंटल मुआवजा दिया जाना चाहिए।
पंजाब में तेजी से बढ़ रहे नशे के प्रकोप के बारे में विधायक हेयर ने कहा कि पंजाब में नशे की ओवरडोज से लगातार मौतें हो रही हैं। पिछले एक महीने में बठिंडा जिले में 9 से अधिक नौजवानों की मौत हो चुकी है, जिसके लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है,जोकि गुटका साहिब की सौगंध खाकर प्रदेश में नशे पर काबू पाने में पूरी तरह फेल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि फरवरी 2018 से अब तक एसटीएफ की रिपोर्ट बंद लिफाफे में धूल फांक रही है। आम आदमी पार्टी पंजाब का यूथ विंग 20 सितंबर को बठिंडा में उसी जगह जहां कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुटका साहिब की झूठी सौगंध खाई थी, से पटियाला तक लोगों को जागरूक करने के लिए मोटरसाइकिल रैली निकालेगा तथा पटियाला पहुंचकर कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला भी फूकेगी।
मीत हेयर ने कहा कि “पंजाब के लोग कैप्टन अमरिंदर सिंह को कभी माफ नहीं करेंगे,क्योंकि पंजाब में नशे से हो रही मौतों ने प्रदेश में हाहाकार मचाया है।” कैप्टन अमरिंदर सिंह के पैतृक गांव मेहराज में दो भाइयों की ड्रग ओवरडोज से हुई मौत का हवाला देते हुए विधायक हेयर ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने ही गांव के नौजवानों को नशे की जद से बाहर नहीं निकाल सके तो बाकी पंजाब के लोगों को क्या बचाएंगे।’’
इस मौके पर पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष एम एल जिंदल, दफतर इंचार्ज बलजिंदर सिंह बराड़, कारपोरेशन के काउंसलर जगरूप सिंह गिल, मीडिया इंचार्ज बलकार सिंह भोखड़ा, सोशल मीडिया इंचार्ज सुखबीर बराड़, जिला प्रधान बुद्धिजीवी विंग महेंद्र सिंह फुल्लोमिटठी तथा पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।