लुधियाना 22 अक्टूबर 2021
पुलिस लाइंस लुधियाना में हुए एक समारोह में लुधियाना के पुलिस कमिश्नर स. गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने वुमेन सेल के अस्सिटेंट कमिश्नर स. रमनिन्दर सिंह देयोल को उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए सम्मानित किया।
और पढ़ें :-डेंगू के कंट्रोल के लिए और ज्यादा सख़्त उपाय प्रगति अधीन
स्थानीय निवासी स्मिता सलवान का अपने विभाग के अच्छे काम को सामने लाने के लिए धन्यवाद देते हुए स. भुल्लर ने कहा कि ऐसे पुलिस अधिकारी जो बिना किसी दबाव में आये, विषम परिस्थितियों में विभिन्न पक्षों की समस्याओं का बिना किसी पक्षपात के निवारण करते है, वे जहाँ पुलिस पर आम लोगों का विश्वास परिपक्व करते है वहां विभाग के दूसरे अधिकारियों के लिए भी प्रेरणा स्त्रेत होते है।