चुन्नी लाल की शिकायत पर हुआ एक्शन
शिमला/कांगड़ा, 03 सितम्बर 2021 भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना का कांगड़ा दौरा सफल माना जा रहा है, अविनाश राय खन्ना जिस प्रकार से कार्यकर्ताओं से संवाद करते है उसकी चर्चा पूरे प्रदेश में होने लगी है।
हाल ही में भाजपा प्रभारी धर्मशाला दौरे पर थे और उन्होंने बूथ नंबर 40 वार्ड नंबर 8 की एक बैठक ली, इस बैठक में एक कार्यकर्ता चुन्नी लाल ने प्रभारी से शिकायत की कि भाजपा के कार्यकर्ता हूं और भाजपा हमारा काम नहीं हो रहा है। चुन्नी लाल के एक रास्ते के निर्माण कार्य हेतु विश्व बैठक में उठाया।
भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने तुरंत मेयर ओंकार नेहरिया, डिप्टी मेयर सर्वचन्द गलोटिया एवं वार्ड नो 8 के पार्षद बिट्टू धीमान को इस विषय मे अवगत करवाया।
आज सभी भाजपा नेताओं ने इस वार्ड की सड़क की निरीक्षण भी किया साथ ही आदेश किया कि इस वार्ड में सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए।
कहने को यह कार्य छोटा है पर एक कार्यकर्ता की दृष्टि से यह छोटा कार्य विराट है।