
पोलिंग स्टाफ की तरफ से इन वोटरों को अपने घर में वोट के अधिकार का प्रयोग करने की सुविधा दी जायेगी: डिप्टी कमिश्नर
ज़िला प्रशासन की तरफ से सभी 9हलकों के 56,976 योग्य वोटरों को पोस्टल बैलट के लिए 12 -डी फार्म किये गए थे जारी
अलग -अलग स्थानों पर बैलट वोटिंग के उचित संचालन के लिए चुनाव स्टाफ़ को दिया प्रशिक्षण
जालंधर, 10 फरवरी 2022
और पढ़े :-बंदी सिखों में से मेरी रिहाई भाजपा की केंद्र सरकार की बदौलत हुई: लाल सिंह
इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने बताया कि 80 साल से अधिक आयु के कुल 1270 वोटर और 271 पी.डबलयू.डी. वोटर घर में ही अपनी वोट डाल सकेंगे ,क्योंकि ज़िला प्रशासन की तरफ से उनके लिए पोस्टल वोटिंग का प्रबंध किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जालंधर में कुल 11563 पी.डबलयू.डी. और 80 साल से अधिक 45325 वोटर रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से 1541 की तरफ से पोस्टल बैलट के लिए अपनी सहमति दी गई है। उन्होंने बताया कि फ़िल्लौर हलके में 209, नकोदर, शाहकोट, करतारपुर, जालंधर पश्चिमी, जालंधर केंद्रीय, जालंधर उत्तरी, जालंधर कैंट और आदमपुर विधान सभा हलके में क्रम अनुसार 69, 103, 22, 197, 240, 147, 381 और 173 वोटरों की तरफ से पोस्टल बैलट की सुविधा का चयन किया गया है।