प्रशासन ने डेंगू के ख़िलाफ़ मुहिम को किया तेज़, जालंधर में निकालीं गई जागरूकता रैलियाँ: डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी

Dengue
ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਨੇ ਡੇਂਗੂ ਖਿਲਾਫ਼ ਮੁਹਿੰਮ ਵਿੱਚ ਤੇਜ਼ੀ ਲਿਆਂਦੀ, ਜਲੰਧਰ ਵਿੱਚ ਕੱਢੀਆਂ ਗਈਆਂ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਰੈਲੀਆਂ : ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਘਨਸ਼ਿਆਮ ਥੋਰੀ
लोगों को डेंगू की बीमारी और इस के बुरे प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों को किया मुहिंम में शामिल

जालंधर, 28 अक्तूबर 2021

लोगो को डेंगू की बीमारी, इसके लक्षणों और अपने इलाके को डेंगू मुक्त रखने के लिए अपनाए जाने वाले उपायों के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से ज़िला प्रशासन की तरफ से चलाई जा रही जागरूकता मुहिंम को ओर तेज कर दिया गया है। इस मुहिंम के अंतर्गत विद्यार्थियों की तरफ से स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जिले के ज़्यादातर क्षेत्रों को कवर किया गया और लोगों को बीमारी के बारे में जागरूक किया गया।

और पढ़ो :-कैप्टन अमरिंदर कांग्रेस और भाजपा के दोहरे चेहरे का सबूत है: जरनैल सिंह

उनकी तरफ से जहाँ लोगों को डेंगू से सम्बन्धित पैंफलेट बाँटे गए वहीं लोगों को अपने घरों, गलियों और जनतक स्थानों पर पानी जमा न होने देने के लिए प्रेरित भी किया गया।

डिप्टी कमिश्नर श्री घनश्याम थोरी ने बताया कि लोगों को मच्छरों के प्रजनन स्थानों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एडीज़ ईजिप्टी मच्छर साफ़ पानी में पैदा होता है और ठहरे पानी के इलावा फूलदान, फ़रिज, कूलर, टायर, पक्षियों के फीडर और बर्तन आदि आम स्थान हैं, जहाँ मच्छर का प्रजनन पाया जाता है।

उन्होंने कहा कि इस मुहिंम के अंतर्गत प्रभावित इलाकों में मच्छरों के प्रजनन स्थानों के बारे में घर -घर जा कर लोगों को जागरूक करने के लिए नगर निगम की तरफ से स्वास्थ्य, शिक्षा, यूथ वैल्लफेयर और अन्य विभागों के साथ संयुक्त टीमों का गठन किया गया है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, ई.ओज़, बी. डी.पी.ओज़ की टीमों की से तरफ से समूचे गाँवों में जागरूकता मुहिम चलाई जा रही हैं जिससे गाँवों के लोगों को इस बीमारी के बुरे प्रभावों के बारे जागरूक किया जा सके।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ज़िला प्रशासन जालंधर की तरफ से डेंगू की रोकथाम के लिए यह विशेष मुहिंम चलाई गई है, जिस के अंतर्गत डेंगू प्रभावित इलाकों में इनफोरसमैंट ड्राइव से लेकर जागरूकता मुहिंम तक बहुपक्षीय रणनीति अपनाई गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा -निर्देशों को प्रभावशाली ढंग से लागू करने के लिए भागीदारों में डेंगू प्रभावित इलाकों की सूची भी बांटी गई है।

वर्णनयोग्य है कि आज सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल माडल हाऊस, सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल सरींह (लड़के), शहीद करतार सिंह बब्बर सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल चक्क कलां तहसील नकोदर, सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल खीवा, सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल हेरां समेत कई सरकारी स्कूल के विद्यार्थीओं की तरफ से रैली निकाल कर लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक किया गया। इस के अतिरिक्त सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल बस्ती शेख, सरकारी हाई स्कूल शंकर (लड़के) और अन्य सरकारी स्कूलों में डेंगू के ख़िलाफ़ जागरूकता गतिविधियां भी करवाई गई।

Spread the love