शहीद मेजर हरमिन्दरपाल सिंह (शौर्य चक्र विजेता) सरकारी कॉलेज में 2021-22 सैशन के लिए ऑनलाइन दाखि़ले शुरू

news makahni
news makhani

मौजूदा वर्ष से दाखि़ले सिर्फ़ ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा ही होंगे
मोहाली 6 अगस्त 2021
शहीद मेजर हरमिन्दरपाल सिंह (शौर्य चक्र विजेता) सरकारी कॉलेज साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर में ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट क्लासों के पहले समेस्टर के लिए ऑनलाइन दाखि़ला प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो चुकी है।
यह जानकारी देते हुए कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. जतिन्दर कौर ने बताया कि इस वर्ष से यह दाखि़ले पंजाब सरकार द्वारा शुरू किये गए ऑनलाइन दाखि़ला पोर्टल (https://admission.punjab.gov.in) के द्वारा ही किये जाएंगे। पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला द्वारा जारी अकादमिक कैलंडर के मुताबिक ऐंटरी स्तर के दाखि़लों की अंतिम तारीख़ बिना लेट फीस के 19 अगस्त रखी गई है।
अधिक जानकारी देते हुए डॉक्टर जतिन्दर कौर ने बताया कि यदि किसी विद्यार्थी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में दिक्कत पेश आती है तो वह कॉलेज में स्थापित हेल्प डेस्क की मदद ले सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को कॉलेज के हेल्प डेस्क की सहायता लेते समय कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए भी कहा।

 

 

Spread the love