कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह – खेतों में से तुरंत पानी बाहर निकालने के लिए कहा

कृषि अधिकारियों को प्रभावित किसानों के साथ संबंध कायम करने के लिए कहा
चंडीगढ़, 7 मार्च:
कृषि विभाग द्वारा बारिश, ओला-वृष्टि और तेज़ हवाओं के द्वारा फसलों के होने वाले नुकसान से बचाव के लिए किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
विभाग की तरफ से गेहूँ और सब्जियों की काश्त करने वाले किसानों की फसलें यदि बारिश/हवा के कारण बिछ गई हैं तो उनको खेतों में से तुरंत पानी बाहर निकालने की सलाह जारी की गई है।
विभाग के सचिव काहन सिंह पन्नू ने विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को तुरंत उन किसानों के साथ संबंध स्थापित करने के लिए कहा है, जिनकी फसलों का भारी बारिश के कारण नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि जि़लों के डिप्टी कमिश्नरों द्वारा विशेष गिरदावरी के मद्देनजऱ सम्बन्धित राजस्व अधिकारियों को अपेक्षित सहायता मुहैया करवाई जाये ताकि मुश्किल की इस घड़ी में किसानों की अधिक से अधिक मदद की जा सके।
इसी दौरान कृषि विभाग के डायरैक्टर श्री सतुंतर कुमार ऐरी ने बताया कि बारिश, ओला-वृष्टि और तेज़ हवाओं के कारण फसलों के हुए नुकसान की फील्ड अधिकारियों से रिपोर्टें माँग ली गई हैं और कृषि विभाग के अधिकारियों को छुट्टियों के दौरान भी किसानों के साथ संबंध स्थापित करने के लिए कहा गया है जिससे फसलों के नुकसान को घटाने हेतु सही सलाह मुहैया करवाई जा सके।
जि़क्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राज्य में बारिश, ओला-वृष्टि और तेज़ हवाओं के कारण हुए फसलों के नुकसान का जायज़ा लेने के लिए शुक्रवार को विशेष गिरदावरी के हुक्म जारी किये जिससे इसके एवज़ के तौर पर किसानों को जल्द से जल्द मुआवज़ा दिया जा सके। मुख्यमंत्री ने राजस्व मंत्री, वित्त कमिश्नर राजस्व, सभी डिवीजनल कमिश्नरों और डिप्टी कमिश्नरों के अलावा राजस्व अधिकारियों को भी ज़मीनी स्तर पर फ़सलों को हुए नुकसान का जायज़ा लेने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक दौरा करने के आदेश दिए हैं।
Spread the love