पंजाब से राज्य सभा के लिए 5 उम्मीदवार बिना मुकाबले के विजेता करार

ALL FIVE RAJYA SABHA CANDIDATES FROM PUNJAB DECLARED WINNERS UNOPPOSED
ALL FIVE RAJYA SABHA CANDIDATES FROM PUNJAB DECLARED WINNERS UNOPPOSED
चंडीगढ़, 24 मार्च 2022
राज्य सभा चुनाव पंजाब 2022 के लिए आज नामांकन पत्र वापिस लेने का आखिरी दिन था और किसी भी उम्मीदवार द्वारा कागज़ वापस नहीं लिए गए। इस तरह द्विवार्षिक चुनाव(2+3) में जो 5 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखि़ल किये थे, वह बिना मुकाबले के विजेता करार दे दिए गए हैं।

और पढ़ें :-तहसील स्तर पर भ्रष्टाचार-मुक्त और सुविधाजनक पहुँच वाला शासन प्रदान करेंगे : ब्रम शंकर जिम्पा

इस संबंधी जानकारी देते हुये रिटर्निंग अधिकारी राज्य सभा चुनाव पंजाब 2022-कम-पंजाब विधान सभा के सचिव सुरिन्दर पाल ने बताया कि द्विवार्षिक राज्य सभा चुनाव पंजाब 2022 के लिए पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस. करुणा राजू जिनको कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इन चुनावों के लिए ऑब्जऱबर नियुक्त किया गया है, की निगरानी अधीन चुनाव प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 24 मार्च शाम 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लेने के आखिरी दिन किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्ऱ वापस न लेने के कारण सन्दीप कुमार पाठक और राघव चड्ढा (पहले साइकल), हरभजन सिंह, अशोक मित्तल और संजीव अरोड़ा (दूसरे साइकल) बिना मुकाबला विजेता रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंधी रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है।
Spread the love