दिल्ली सहित सारे पड़ोसी राज्यों से कई गुना अधिक बिजली टैक्स वसूल रहा है पंजाब
दी जा रही बिजली सब्सिडी की लोगों से की जा रही है 45 फीसदी वसूली
चंडीगढ़,6 सितंबर 2021
आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब सरकार द्वारा बिजली के बिलों पर सीधे 20 प्रतिशत टैक्स लगाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि न केवल निजी बिजली कंपनियां बल्कि खुद सरकार भी पंजाब के बिजली उपभोक्ताओं को लूट रही है।
पार्टी मुख्यालय से सोमवार को जारी एक बयान में पार्टी के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं से टैक्स वसूलने में सत्ताधारी कांग्रेस सरकार ने सारी हदें पार कर दी है।
जहां यूटी चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली सरकार बिजली के बिलों पर एक से पांच फीसदी तक टैक्स वसूल रही है, वहीं पंजाब सरकार द्वारा लगाया गया कुल बिजली टैक्स 20 फीसदी है, जिसमें से 13 फीसदी बिजली ड्यूटी, 5त्न इंफ्रा टैक्स, 2त्न म्युनिसिपल टैक्स शामिल है। इसके अलावा 2 पैसे प्रति यूनिट गाय टैक्स (सेस ) अलग से वसूल रही है। जिसके परिणामस्वरूप बिजली कर संग्रह 20 प्रतिशत से भी अधिक हो गया है।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं पर जितना टैक्स लगाया जा रहा है, उसके अनुसार कृषि क्षेत्र और गरीबों को दी जाने वाली बिजली सब्सिडी का लगभग आधा (45 फीसदी) लोगों की जेब से वसूला जा रहा है। जोकि बिजली सब्सिडी के नाम पर किसानों, दलितों और अन्य सभी बिजली उपभोक्ताओं के साथ धोखा है।
चीमा ने सरकार से गौ माता के नाम पर वसूले जा रहे टैक्स का हिसाब मांगते हुए सवाल किया कि सरकार अगर गायों की देखभाल और रखरखाव के लिए लोगों से टैक्स वसूल रही है, तो फिर लाखों गायें शहरों और गांवों में आवारा क्यों घूम रही हैं? इन आवारा मवेशियों के कारण आए दिन सडक़ हादसों में लोगों की जान-माल की हानि हो रही है।
उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि पंजाब का खजाना और लोगों की जेबें तब तक राहत की सांस नहीं ले पाएंगी जब तक कि बादल के शासन के दौरान निजी बिजली कंपनियों के साथ हुए महंगे और घातक समझौते रद्द नहीं हो जाते।
चीमा के अनुसार, बादल की तरह कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार भी निजी बिजली कंपनियों के साथ हुए घातक समझौतों को रद्द करने से भाग रही है, क्योंकि उन्हें निजी बिजली कंपनियों से भारी दलाली मिल रही है।
हरपाल सिंह चीमा ने मांग की है कि जब तक बिजली समझौते रद्द नहीं होते,तब तक कम से कम पंजाब सरकार बिजली टैक्स में छूट देकर लोगों को थोड़ी राहत तो दे सकती है। चीमा ने कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद बिजली टैक्स की दरों में दिल्ली की तर्ज पर कटौती की जाएगी।