राजस्थान सरकार के चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी, अलवर के डीसी व एसपी को नोटिस जारी कर तुरंत एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करने के आदेश
चंडीगढ़, 17 जनवरी 2022
राजस्थान के अलवर शहर में नाबालिग लडक़ी से हुए बलात्कार मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए नेशनल एससी कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला ने राजस्थान सरकार के चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी, अलवर के डीसी व एसपी को नोटिस जारी कर तुरंत एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
अखबारों में छपी खबरों से आयोग को प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार बीती 14 जनवरी को अलवर के तिजरा फलाईओवर के पास 15 वर्षीय नाबालिग लडक़ी अद्र्धनगन अवस्था में मिली थी, जिसको तुरंत स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उक्त लडक़ी का इलाज कर रहे डाक्टरों ने बताया कि इस लडक़ी का बड़ी बेरहमी से बलात्कार किया गया है जैसे कि दिल्ली में निर्भया मामले में पीडि़त के साथ हुआ था।
अलवर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा आयोग को जानकारी दी गई है कि स्थानीय पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर पा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान सरकार के चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी, अलवर के डीसी व एसपी को नोटिस जारी कर तुरंत एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करने को कहा है।