शहीद उधम सिंह और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि की भेंट
सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री द्वारा लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई
चंडीगढ़, 14 अगस्त :-
पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत और आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने आज शाम सुनाम में शहीद उधम सिंह स्मारक में सैंकड़ों लोगों के साथ मिलकर हाथों में तिरंगा पकड़ कर महान शहीद उधम सिंह और स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले अन्य देश-भक्तों को श्रद्धांजलि भेंट की। उन्होंने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ की पूर्व संध्या के मौके पर लोगों के साथ मिलकर राष्ट्रीय गान भी गाया।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत मान ने राष्ट्रीय झंडा लहराते हुए राष्ट्रीय गान गाने का आह्वान किया था।
इसी दौरान राज्य के लोगों और पत्रकार भाईचारे को गरिमापूर्ण बधाई देते हुए श्री अमन अरोड़ा ने लोगों को इस पवित्र दिवस पर भ्रष्टाचार का ख़ात्मा करके और सद्भावना और आपसी भाईचारे का माहौल सृजन कर राज्य को फिर से ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए ख़ुद को समर्पित करने का प्रण लेने का आह्वान किया।
शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए उन्होंने कहा कि हम सबको स्वतंत्रता सेनानियों के सपने साकार करने के लिए प्रयास करने चाहिए, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी।
उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्रता दिवस राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए नए लक्ष्य तय करने का मौका है और हम सबको इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए।