18 विभागों ने एक ही छत के नीचे लोगों को मुहैया करवाई सुविधाएं
सुविधा कैंप का किया उद्घाटन
अमृतसर, 20 नवंबर 2021
लोगों की सुविधा के लिए पंजाब सरकार सुविधा कैंप लगाकर लोगों को सुख सुविधाएं पहुँचाने के लिए उनके द्वार तक पहुँची है और लोगों को एक ही छत के नीचे सारी प्राथमिक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं जिससे लोगों के पैसे और समय की बचत हो सके।
और पढ़ें :-चेयरमैन प्रो. नाहर ने कैबिनेट मंत्री डा. वेरका के सामने रखीं अल्पसंख्यकों की मुश्किलें
यह बात श्री ओम प्रकाश सोनी उप मुख्यमंत्री पंजाब ने आज केंद्रीय विधानसभा हलके के अंदर आई.टी.आई. बेरी गेट में लगाए गए सुविधा कैंप का उद्घाटन करने के उपरांत कही। श्री सोनी ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याण योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के मुहैया करवाना है, जिसके अंतर्गत राज्य भर में सुविधा कैंप लगाकर लोगों को घर के नज़दीक ही सभी सेवाएं एक ही छत के नीचे मुहैया करवाई जा रही हैं जिससे लोगों के समय और पैसे की बचत हो और उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर भी न लगाने पड़ें।
श्री सोनी ने सुविधा कैंप में अलग-अलग विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और लोगों की मुश्किलों को भी सुना। श्री सोनी ने बताया कि आज के इस सुविधा कैंप में 18 विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाकर लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं और मौके पर ही उनकी मुश्किलों का निपटारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार द्वारा पहले ही लाल लकीर के अंदर रह रहे लोगों को मालिकाना अधिकार दे दिए गए हैं। श्री सोनी ने बताया कि जिन शहर वासियों के पास अपने मकान नहीं हैं, उनको सरकार द्वारा 1.50 लाख रुपए की सहायता भी दी जा रही है ताकि वह अपना मकान बना सकें।
श्री सोनी ने बताया कि आज के इस सुविधा कैंप में लोगों का काफ़ी उत्साह देखने को मिला है और बड़ी संख्या में लोग अपने काम करवाने के लिए यहाँ पहुँचे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को हिदायत की कि आने वाले लोगों को किसी भी किस्म की मुश्किल पेश न आने दी जाये और उनसे केवल ज़रूरी दास्तावेज ही लिए जाएँ। उन्होंने कहा कि लोगों ने इस प्रोग्राम के प्रति अच्छी प्रतिक्रिया दी है और हमारी कोशिश होगी की इसी तरह के कैंप भविष्य में भी लगाकर लोगों के काम उनके घर के नज़दीक पहुँच कर किये जाएँ।
उन्होंने बताया कि इन कैंपों में बिजली बिलों के बकाया राशि की माफ़ी, बुढ़ापा, विधवा, अपंग और आश्रितों को पैंशन, प्रधान मंत्री योजना अधीन पक्का मकान बनाने के लिए आवेदन, बिजली कनेक्शन, घरों में शौचालय, एल पी जी गैस कनेक्शन, सरबत सेहत बीमा योजना के कार्ड, आशीर्वाद स्कीम, बच्चों के लिए वज़ीफ़े, बेरोज़गारों के लिए नौकरी के प्रस्ताव और कर्ज़ सुविधाएं, बस के पास, ज़मीनों और प्लॉटों के इंतकाल, गेहूँ के बीज की सब्सिडी के लिए आवेदन, मनरेगा के जॉब कार्ड आदि के अलावा और भी विभागों की स्कीमों के लाभ मौके पर दिए गए हैं, जोकि प्रशासन का बहुत बढ़िया उद्यम है।
प्रैस पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में श्री सोनी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने तीनों ही काले कानून रद्द कर दिए हैं। परन्तु यह फ़ैसला पहले ही ले लेना चाहिए था जिससे हमारे 700 से अधिक लोग शहीद न होते। उन्होंने कहा कि तीनों ही कानूनों के रद्द होने से पंजाब, पंजाबियत और किसानों की जीत हुई है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में लोग काम के आधार पर ही वोट देंगे और एक बार फिर से कांग्रेस सरकार अपने किये गए विकास कार्यों की वजह से सत्ता में आयेगी।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन सिंह गिल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर श्रीमती रूही दुग, डिप्टी मेयर श्री यूनस कुमार, चेयरमैन श्री महेश खन्ना, चेयरमैन श्री अरुण कुमार पप्पल, रीजनल ट्रांसपोर्ट सचिव स. अर्शदीप सिंह, एस.डी.एम. श्री टी. बैनिथ, श्री परमजीत सिंह बत्रा सीनियर वाइस चेयरमैन मीडियम स्केल इंडस्ट्री, काऊंसलर श्री विकास सोनी, श्री सुरिन्दर कुमार छिन्दा, काऊंसलर श्रीमती राजवीर कौर, काऊंसलर श्री सरबजीत सिंह भट्टी, श्री परमजीत सिंह चोपड़ा, श्री गुरदेव सिंह दारा, श्री विकास मिश्रा व अन्य भी उपस्थित थे।
कैप्शनः
श्री ओम प्रकाश सोनी उप मुख्यमंत्री आई.टी.आई. बेरी गेट में आयोजित सुविधा कैंप का उद्घाटन करते हुए। साथ नज़र आ रहे हैं पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन सिंह गिल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर श्रीमती रूही दुग, डिप्टी मेयर श्री यूनस कुमार, काऊंसलर श्री विकास सोनी
श्री ओम प्रकाश सोनी उप मुख्यमंत्री पंजाब सुविधा कैंप का नरीक्षण करते हुए।
श्री ओम प्रकाश सोनी उप मुख्यमंत्री पंजाब सुविधा कैंप दौरान लोगों के साथ बातचीत करते हुए।