डॉ.  ए.वी.एम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

हर वर्ष की तरह शत प्रतिशत रहा स्कूल का नतीजा;  विधायक अशोक पराशर पप्पी विशेष मेहमान के तौर पर पहुंचे
लुधियाना, 15 फरवरी 2025
ईसा नगरी पुल के निकट स्थित डाॅ. ए.वी.एम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। हर वर्ष की तरह इस बार भी स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा।  नर्सरी से दसवीं कक्षा तक के परिणाम घोषित किए गए और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा रंगोली, आर्ट एंड क्राफ्ट और साइंस प्रदर्शनी में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन उपस्थिति में शुरू हुआ।  डॉ. एवीएम एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रमुख व स्कूल के चेयरमैन राजीव कुमार लवली ने विधायक अशोक पाराशर पप्पी व अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
छात्रों को संबोधित करते हुए, लवली ने कहा कि डॉ. एवीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिक्षा के प्रसार के साथ-साथ विद्यार्थियों में नैतिकता विकसित करने के विचार को बढ़ावा दे रहा है, ताकि यहां से पढ़कर निकलने वाले विद्यार्थी स्वयं के उज्ज्वल भविष्य के साथ-साथ एक बेहतर समाज के निर्माण में भी अपना योगदान दे सकें।  उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल फोन से दूर रहने और शारीरिक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों की भी प्रशंसा की, जो पूरी निष्ठा से अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।
इससे पहले, विशेष मेहमान के रूप में पहुंचे लुधियाना सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक पराशर पप्पी ने स्कूली विद्यार्थियों द्वारा आयोजित आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों की सराहना भी की।  इसके अलावा, उन्होंने स्कूल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए जा रहे बहुमूल्य योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि यदि कोई भी कार्य अच्छी सोच के साथ शुरू किया जाए, तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है और यह स्कूल प्रबंधकों व यहां के स्टाफ की अच्छी सोच का ही परिणाम है कि बड़ी संख्या में विद्यार्थी यहां से शिक्षा ग्रहण कर उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ हो रहे हैं।
वहीं पर, स्कूल की प्रिंसिपल मनीषा गाबा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि परिश्रमी व्यक्ति कभी असफल नहीं होता।  उन्होंने विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत करने के लिए भी प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जहां अन्यों के अलावा, पार्षद पति गुरप्रीत राजू बाबा, मनप्रीत मन्ना, एडवोकेट इंद्रजीत सिंह, सिद्धार्थ कुमार, पवन कुमार हैप्पी, मनजीत सिंह आहूजा सेंटर, निर्भय सिंह अध्यक्ष, अविनाश सिक्का, लक्की, ब्रिजेश, विंकल, गोल्डी, गुरदीप सिंह सिमक, वाइस प्रिंसिपल अमिता राजन, गुरप्रीत कौर, हर्ष, तरनजीत कौर, सोनिया, दमनजीत कौर, कुलदीप कौर, नेहा मनचंदा, सुमन, नवनीत कौर, जसविंदर कौर, कोमल, इशिता, मीनू सिद्धू, मनीषा, पूनम, निशु कत्याल, रीमा, मुस्कान, सिमरन व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
 
Spread the love