हाईवे के दोनों तरफ पानी निकासी की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि बारिश के दिनों में फसलों में पानी जमा न हो

Congress leaders complicit in drug trafficking in the state: Kultar Singh Sandhwan

राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए किसानों की जमीन का मुआवजा बाजार दर के हिसाब से दे केंद्र सरकार – कुलतार सिंह संधवां

हाईवे से लगती जमीन पर कोई काम करने के लिए एनओसी की शर्त खत्म की जाए

चंडीगढ़, 1 मई 2021

एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा भारतमाला परियोजना के तहत पूरे पंजाब में सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। परियोजना से संबंधित किसानों को होने वाली समस्याओं के प्रति आम आदमी पार्टी ने सरकार को आगाह किया और उसे समाधान करने की मांग की।

शनिवार को पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में आप के वरिष्ठ नेता और किसान विंग के प्रदेश अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए किसानोंं से लिए जानेे वाली जमीन का मुआवजा कलेक्टर दर के बजााए बाजार दर के हिसाब से दिया जाए। बीते दिन ही कम दर पर ज़बरन ज़मीन अधिग्रहण से ख़फ़ा किसानों द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह के घर का घेराव किया गया था। किसानों का कहना था की दिल्ली – कटरा एक्सप्रेसवे के लिए अधिकृत ज़मीन का उन्हे वाजिब दाम नहीं दिया जा रहा।

संधवां ने किसानों की मांगों को आगे रखते हुए कहा की जहाँ भी सड़कें बन रही है वहां सर्विस रोड उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा, हाईवे निर्मााण के लिए जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है, उन्हें सड़क के साथ लगती जमीन पर कोई काम करने के लिए ‘एनओसी’ की शर्त को खत्म की जाए।

किसानों की फसलों को होने वाले संभावित नुकसान पर ध्यान दिलाते हुए उन्होंने कहा कि रोड ऊँची होने के कारण बारिश के दिनों में पानी की निकासी सही ढंग से न होने से आसपास की फसल ख़राब हो सकती है। इसलिए हाईवे के दोनों तरफ पानी निकासी का बेहतर प्रबंध किया जाए। सड़क के किनारे भी पानी जमा न हो इसकी भी व्यवस्था की जाए एवं जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है, उनके परिवार के कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

 

Spread the love