18 जनवरी को अरविंद केजरीवाल करेंगे पंजाब के लिए मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा – राघव चड्ढा

RAGHAV CHADHA
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से रोकने के लिए भाजपा के दवाब में चुनाव आयोग राजनीतिक पार्टी के पंजीकरण की प्रक्रिया में बड़े बदलाव कर रहा है- राघव चड्ढा

पार्टी द्वारा जारी नंबर पर मिली राय के अनुसार होगी मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा – राघव चड्ढा

चंडीगढ़,17 जनवरी

आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को पंजाब के लिए मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा करेंगे। सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी के पंजाब मामलों के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने यह जानकारी दी और कहा कि सीएम फेस को लेकर कल सभी संशय खत्म हो जाएंगे। मंगलवार को अरविंद केजरीवाल पंजाब आ रहे हैं और लोगों से मिली राय के अनुसार मुख्यमंत्री के नाम की आधिकारिक घोषणा करेंगे।

उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री चेहरा चुनने के लिए पार्टी द्वारा जारी नंबर पर लोगों की मिली जबर्दस्त प्रतिक्रिया से यह साबित हो गया है कि आम आदमी पार्टी का घोषित मुख्यमंत्री चेहरा ही पंजाब का अगला मुख्यमंत्री होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग अब बदलाव चाहते हैं और बदलाव करने के लिए लोगों ने आम आदमी पार्टी को मौका देने की पूरी तरह ठान ली है।