कोविड-19 पॉजि़टिव विधायकों की संख्या 29 तक बढऩे पर मुख्यमंत्री द्वारा इनके संपर्क में आने वाले अन्य विधायकों को विधान सभा सत्र में शिरकत न करने की अपील

CM Captain Amrinder Singh
आम आदमी पार्टी को धरने बंद करने की अपील, क्योंकि इसके साथ खतरे में पड़ रहा है लोगों का जीवन
चंडीगढ़, 27 अगस्त:
कोविड-19 पॉजि़टिव विधायकों / मंत्रियों की संख्या बढक़र 29 तक पहुँचने पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज इन विधायकों / मंत्रियों के संपर्क में आने वाले सभी विधायकों को कल विधान सभा के होने वाले एक दिवसीय सत्र में शिरकत न करने की अपील की है।
आम आदमी पार्टी द्वारा 20 अगस्त से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में दिए जा रहे धरनों का जि़क्र करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि आम पार्टी के विधायकों के नेतृत्व में दिए जा रहे धरने आम लोगों के जीवन को खतरे में डाल रहे हैं। आप पार्टी को यह धरने बंद करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 से 250 व्यक्तियों के सम्मिलन के साथ होने वाला यह जलसा / धरने इस महामारी को और फैलाने में आग में घी डालने का काम कर रहे हैं।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि अब तक इन धरनों की दिन / रात नेतृत्व करने वाले विधायकों में से दो विधायक पहले ही पॉजि़टिव आ चुके हैं और यह विधायक अब तक बड़ी संख्या अन्य लोगों के संपर्क में आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों में से अब तक चार मैंबर (समेत एक अलग हुए) कोविड पॉजि़टिव आ चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने अपनी अपील को दोहराते हुए सभी राजनैतिक पार्टियों को ऐसे संवेदनशील समय में धरने न करने के लिए कहा, जब राज्य में मामलों की संख्या में भारी विस्तार हो रहा है और आने वाले हफ़्तों के दौरान बड़ा विस्तार होने के अनुमान हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा जल्द नतीजों के लिए विधान सभा के साथ-साथ पंजाब भवन और एम.एल.ए. होस्टल में सैशन से पहले टेस्टिंग के लिए ट्रूनैट और आर.ए.टी मशीने लगाने के लिए भी निर्देश दिए गए थे, क्योंकि सत्र शुरू होने से 48 घंटे पहले कोविड टैस्ट में नेगेटिव आने वालों को ही सत्र में सम्मिलन की आज्ञा होगी।
मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों के साथ कोविड के जायज़ा लेने सम्बन्धी वीडियो कॉन्फ्ऱेंस के दौरान मुख्य सचिव विनी महाजन द्वारा सभी राजनैतिक पार्टियों से अपील की गई कि कोविड पॉजि़टिव विधायकों के संपर्क में आने वाले उनके विधायक यदि सत्र में हाजिऱ होने के इच्छुक हैं तो वह विधान सभा में टेस्टिंग के लिए जल्द पहुँचें।
Spread the love