चंडीगढ़, 3 अगस्त- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश भर में चलाये जा रहे “75 वां आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में हरियाणा में आज 1,69,355 पौधे लगाए गए। इस पौधारोपण कार्यक्रम में करनाल व नूंह जिलों ने अधिकतम पौधे लगाए।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला के दिशा-निर्देशानुसार हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एचएसआरएलएम) में गठित 45,968 समूहों की 4,89,943 महिलाओं द्वारा राज्य के सभी जिलों में आज पौधारोपण का विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत महिलाओं ने विभिन्न प्रजातियों ( पीपल , बरगद , बढ़ , नीम , आंवला , गिलोय , तुलसी , नींबू , सहजना , बेलपत्र , आम , जामुन इत्यादि ) के 1,69,355 पौधे लगाए।
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं ने इन सभी पौधों की भविष्य में देखभाल करने की शपथ भी ली।
वर्तमान में पर्यावरण की सुरक्षा एवं मानव जाति के स्वास्थ्य और रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने हेतू महिलाओं द्वारा यह अनूठा प्रयास किया गया है।