फाजिल्का 24 मार्च 2022
फाजिल्का सी एच सी डब्बाला कला की आशा वर्करों को विश्व टीबी दिवस पर जागरूक किया गया। सीनियर मेडिकल अफसर डॉक्टर रूपाली महाजन ने बताया कि पिछले 2हफ्ते से खांसी, वजन कम होने के कारण टीबी के लक्षण दिखाई देने पर तुरत सेहत केंद्र में दिखाए। सरकारी हप्ताल में टीबी का इलाज और दवाइया फ्री दी जाती है। इस मौके पे ब्लॉक मास मीडिया इंचार्ज दिवेश कुमार , गुरिंद्र कोर मौजूद थे।