अश्वनी सेखड़ी कांग्रेस नहीं छोड़ रहे: कैप्टन अमरिन्दर सिंह

Punjab Chief Minister Captain Amrinder Singh 51
चंडीगढ़, 27 जून,2021-
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज यहाँ कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अश्वनी सेखड़ी कांग्रेस में ही रहेंगे और उनके पार्टी छोडऩे का सवाल ही पैदा नहीं होता।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने आज सेखड़ी के साथ बातचीत की और उनकी सभी चिंताओं के समाधान का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सेखड़ी पक्के कांग्रेसी हैं, जिन्होंने अपना सारा जीवन पार्टी के साथ बिताया और उनके पार्टी छोडऩे की सभी अफ़वाहें बेबुनियाद हैं।
कैप्टन अमरिन्दर ने बताया कि सेखड़ी ने मीडिया के एक हिस्से में छपी खबरें कि वह कांग्रेस पार्टी छोडक़र किसी अन्य पार्टी में जा रहे हैं, को पूरी तरह से नकार दिया है। सेखड़ी ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि वह एक प्रतिबद्ध और समर्पित कांग्रेसी हैं, जो पार्टी छोडऩे के बारे में कभी सोच भी नहीं सकते।
मुख्यमंत्री ने श्री सेखड़ी के सभी आशंकाओं को दूर किया और उनको भरोसा दिलाया कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, जिन्होंने पार्टी के लिए बड़ा योगदान दिया है। कैप्टन अमरिन्दर ने आगे कहा कि सभी वरिष्ठ नेताओं के हितों की रक्षा करना पार्टी का कर्तव्य और जि़म्मेदारी है।
Spread the love