चण्डीगढ़, 24 मार्च :- फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 35वें अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले में आगंतुक जहां एक ओर मेला पंडाल में लगे विभिन्न राज्यों व विदेशों के पंडालों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं तो दूसरी ओर आंगुतकों के मनोरंजन के लिए ‘चौपाल’ पर हर रोज कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जा रही हैं ।
चौपाल पर प्रतिदिन मेला प्रशासक डॉ.नीरज कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहते हैं । सांस्कृतिक संध्या के दौरान अनिरुद्ध वर्मा तथा साथियों ने पाश्चात्य धुनों पर शास्त्रीय संगीत और राग-रागनियों पर आधारित रचनाएं प्रस्तुत कीं।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ के यास्मीन सिंह ने कत्थक नृत्य शैली में भगवान श्रीकृष्ण की लीला को दर्शकों के समक्ष प्रकट किया। इनमें प्रतीक नरसिम्हा, सप्तक चटर्जी, काव्या सिंह, आस्था मांडले तथा श्रद्धाश्री ने सुन सुन री अब मोरी बात बलमा.., शंकर डमरू बाजे…कजरा कारे कजरा कारे…आदि रचनाएं प्रस्तुत कीं।
कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की जीवन लीला पर आधारित संगीत रचना की बेहतरीन प्रस्तुति दी। माखन चोरी से शुरू हुई भगवान की लीला विराट स्वरूप के साथ संपन्न हुई। इस मौके पर पर्यटन विभाग के प्रबंधक विवेक भारद्वाज, हरविंद्र यादव, होटल मैनेजमेंट संस्थान से वीरेंद्र कुमार व उनकी टीम अतिथिगण की पूरी शिद्दत से सेवा कर रही थी।