पंजाब स्टेट डियर 100 मासिक लाटरी का एक करोड़ रुपए का पहला इनाम जीता
चंडीगढ़, 24 मार्च
पंजाब स्टेट डियर 100 मासिक लाटरी ने कबाड़ का काम करने वाले परिवार की रातों रात तकदीर बदल दी है। बाघापुराना की रहने वाली घरेलू गृहणी आशा रानी ने एक करोड़ रुपए का पहला इनाम जीता है। इस मासिक लाटरी की खुशनसीब विजेता आशा ने आज यहाँ पंजाब राज लाटरीज विभाग के अधिकारियों के पास टिकट और अन्य जरुरी दस्तावेज जमा करवा दिए हैं।
पहला इनाम जीतने के बाद खुश नजर आ रही आशा ने कहा कि उसने कभी सपने में भी यह नहीं सोचा था कि वह एक दिन करोड़पति बन जायेगी। उसने आगे कहा कि उसके लिए और उसके परिवार के लिए यह स्वप्न साकार होने की तरह है। उसने बताया कि उसके पति की बाघापुराना में कबाड़ की दुकान है और उसके दोनों बेटे दुकान में काम करते हैं।
भावी योजना संबंधी बात करते हुये आशा रानी (61) ने कहा कि सबसे पहले वह इनामी राशि के साथ अपना नया घर बनाऐंगे क्योंकि उनका मौजूदा मकान उनके बड़े परिवार के लिए बहुत छोटा है और बाकी रकम का प्रयोग उनके पारिवारिक कारोबार के विस्तार के लिए किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि यह बड़ी इनामी राशि उनकी आर्थिक तंगीयां दूर करने में अहम साबित होगी।
पंजाब राज लाटरीज विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि टिकट सी-74263 की विजेता आशा रानी ने आज दस्तावेज जमा करवा दिए हैं। लाटरीज विभाग के अधिकारियों ने उस विजेता को भरोसा दिया कि जल्द ही इनामी राशि उनके खाते में डाल