चंडीगढ़, 18 नवंबर:
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा तरजीही/प्राथमिकता क्षेत्र करार दिए गए शिक्षा विभाग में और सुधार लाने के मकसद से जि़ला शिक्षा मूल्यांकन और सुधार टीमों की बनावट को सुधारने के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस की तरफ से हुक्म दिए गए हैं।
स. बैंस की तरफ से जारी हुक्मों अनुसार राज्य के हर जि़ले में स्थित सभी स्कूलों का सुधार करने के लिए मूल्यांकन टीमों का गठन किया गया है।
इस प्रक्रिया को और पारदर्शी और बेहतर बनाने के मकसद से अब हरेक जि़ला इस टीम के लिए एक की जगह तीन सदस्यों के नामों का प्रस्ताव भेजेगा। इसके इलावा इस कमेटी का इंचार्ज उप जि़ला शिक्षा अफ़सर या प्रिंसिपल को भी लगाया जायेगा। इसके साथ ही जि़ला दफ़्तर की तरफ से प्रस्तावित किये गए तीन नामों में से एक योग्य मैंबर का चयन किया जायेगा।
स. बैंस की तरफ से यह भी हुक्म जारी किये गए हैं कि जिन जिलों में सरकारी स्कूलों की संख्या 1000 या उससे अधिक है, उन स्कूलों में 2 टीमों का गठन किया जाये