चंडीगढ़, 14 मई:
स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को शहीद भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधू के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया, जिन्होंने मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में आखिरी साँस ली, जहाँ वह पोस्ट कोविड-19 सम्बन्धी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना नहीं कर सके।
अपने शोक संदेश में स्वास्थ्य मंत्री ने अभय संधू की एक समाज सेवीं के तौर पर बेमिसाल भूमिका को याद किया। श्री संधू वैश्विक स्तर पर शहीद भगत सिंह की विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर मेहनत कर रहे थे।
स. सिद्धू ने दुखी परिवार, रिश्तेदारें और मित्रों के साथ दिली हमदर्दी साझा करते हुए ईश्वर के समक्ष दुख की घड़ी में कभी न पूरा होने वाले घाटे को सहन करने के लिए बल प्रदान करने और दिवंगत आत्मा को शाश्वत शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।
जि़क्रयोग्य है कि श्री अभय सिंह श्री कुलबीर सिंह के पुत्र थे, जो शहीद भगत सिंह के छोटे भाई थे।